''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नई ग़ज़ल/ तलवारें है कागज की पर जुल्म मिटाने निकले हैं.....

>> Wednesday, December 22, 2010

तलवारें हैं कागज की पर जुल्म मिटाने निकले हैं
अपनी बस्ती मे देखो ये कुछ दीवाने निकले
हैं

अत्याचारों की ये लंका आखिर कब तक चमकेगी
पवनपुत्र-सी हिम्मत लेकर आग लगाने निकले हैं 

जहाँ कहीं अन्याय दिखे तो मुर्दे ही खामोश मिले
जिंदा लोगों को देखा है वे चिल्लाने निकले हैं

कैद नहीं होगा अब सूरज अंधियारों की बस्ती में
जब सूरज के बेटे उसको मुक्त कराने निकले है. 

मर जायेंगे लेकिन हरपल सच का साथ निभाएंगे
यानी के हम भी पागल हैं जान गँवाने निकले हैं.

अपने हैं अपनों की खातिर त्याग ज़रा करना सीखो
नादां-अंधे खुदगर्जो को यह समझाने निकले
हैं

सत्ता की चौखट पर जिनने खुद को ही नीलाम किया
 
हम ऐसे नाकारों के सिर ताज सजाने निकले हैं

सुख में डूबा जिनका जीवन वे दुक्खों की बात करें
कुछ शातिर-अफसर कवियों का पता लगाने निकले हैं

दुनिया छद्मों में जीती है इसीलिये इस बस्ती में 
दुःख का पर्वत लेकर के जबरन मुस्काने निकले हैं

वक़्त भला था जब तक सारे आगे-पीछे होते थे
बुरा वक़्त आया है तो अपने बेगाने निकले हैं 

इस बस्ती में लूट लिया है मानवता को लोगों ने
कहते हैं कुछ चेहरे तो जाने-पहचाने निकले हैं 

सबके हिस्से में उजियारा आये इस खातिर पंकज    
शब्दों के दीये हम लेकर मंज़िल पाने निकले हैं 

20 टिप्पणियाँ:

Amit Chandra December 22, 2010 at 7:18 AM  

ओह कमाल की गजल है। बहुत खुब।

संगीता स्वरुप ( गीत ) December 22, 2010 at 7:28 AM  

जहाँ कहीं अन्याय दिखे तो मुर्दे ही खामोश मिले
जिंदा लोगों को देखा है वे चिल्लाने निकले है


बहुत अच्छी गज़ल ...

Sunil Kumar December 22, 2010 at 7:54 AM  

सबके हिस्से में उजियारा आये इस खातिर पंकज
शब्दों की बैसाखी लेकर मंज़िल पाने निकले हैं
aapke kam karne ka tariks pasand aya , badhai

Rahul Singh December 22, 2010 at 8:28 AM  

उजास फैलाती एक और सार्थक रचना.

nilesh mathur December 22, 2010 at 11:08 AM  

बहुत सुन्दर! ज़बरदस्त! बेहतरीन!

Sushil Bakliwal December 22, 2010 at 10:26 PM  

शानदार प्रस्तुति. आभार...

अनुपमा पाठक December 23, 2010 at 1:05 AM  

शब्दों के दीये हम लेकर मंज़िल पाने निकले हैं !
वाह! शब्दों के दीये हों तो रौशनी ही रौशनी होगी....
सुन्दर प्रस्तुति!!!

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') December 23, 2010 at 1:51 AM  

जहाँ कहीं अन्याय दिखे तो मुर्दे ही खामोश मिले
जिंदा लोगों को देखा है वे चिल्लाने निकले है

"शब्दों की बैसाखी लेकर मंज़िल पाने निकले हैं"
शब्दों की नई परिभाषा हो गयी यह तो....
शब्द बाण, शब्द तलवार शब्द बैसाखी. .....

Dr (Miss) Sharad Singh December 23, 2010 at 2:51 AM  

वक़्त भला था जब तक सारे आगे-पीछे होते थे
बुरा वक़्त आया है तो अपने बेगाने निकले हैं
बेहतरीन ग़ज़ल। बधाई।

शरद कोकास December 24, 2010 at 11:04 AM  

पवंपुत्र के मिथक का बढ़िया प्रयोग है ।

रमेश शर्मा December 27, 2010 at 12:31 AM  

prerak aur anukarneey kawita

ramesh sharma

संगीता स्वरुप ( गीत ) December 27, 2010 at 6:39 AM  

चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना कल मंगलवार 28 -12 -2010
को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..


http://charchamanch.uchcharan.com/

Anjana Dayal de Prewitt (Gudia) December 27, 2010 at 4:52 PM  

इस बस्ती में लूट लिया है मानवता को लोगों ने
कहते हैं कुछ चेहरे तो जाने-पहचाने निकले हैं

Bahot khoob! josh se bhari rachna sahi path pe badti hui... abhar!

ZEAL December 27, 2010 at 7:11 PM  

मर जायेंगे लेकिन हरपल सच का साथ निभाएंगे
यानी के हम भी पागल हैं जान गँवाने निकले हैं.

waah !

Awesome !

.

Swarajya karun December 27, 2010 at 8:01 PM  

हकीकत का हैरतंगेज़ बयान. मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण सुंदर गज़ल.बधाई.

ѕнαιя ∂я. ѕαηנαу ∂αηι December 27, 2010 at 8:36 PM  

"यानि हम भी पागल हैं जान गंवाने निकले हैं"
भावों से लबलेज़ मुकम्मल ग़ज़ल के लिये गिरिश जी को बधाई व धन्यवाद।

इस्मत ज़ैदी December 28, 2010 at 1:07 AM  

बहुत ख़ूब!
संदेशात्मक रचना !

Kailash Sharma December 28, 2010 at 1:59 AM  

दुनिया छद्मों में जीती है इसीलिये इस बस्ती में
दुःख का पर्वत लेकर के जबरन मुस्काने निकले हैं

बहुत प्रेरक, सुन्दर, प्रवाहपूर्ण प्रस्तुति..आभार

The Serious Comedy Show. December 28, 2010 at 6:25 AM  

व्यंगात्मक गज़ल मेरी पहली पसंद है.पता नहीं इस ब्लाग तक पहले क्यों नहीं पहुंचा?

आदेश हो तो फालो करना चाहूँगा.

Dorothy December 28, 2010 at 7:27 AM  

सबके हिस्से में उजियारा आये इस खातिर पंकज
शब्दों के दीये हम लेकर मंज़िल पाने निकले हैं

जब शब्दों के दीये हर जगह टिमटिमाएगें तो अंधेरे कैसे टिक पाएंगे भला. आशा का उजास फ़ैलाती खूबसूरत प्रस्तुति.
सादर
डोरोथी.

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP