नई ग़ज़ल / मरते नहीं जो लोग वो किरदार था अदम ....
>> Sunday, December 18, 2011
ग़ज़ल की इक धार था, तलवार था अदम
साहित्य की दुनिया में अवतार था अदम
साहित्य की दुनिया में अवतार था अदम
बाहर निकाला हुस्न की चर्चा से गज़ल को
कविता की सही राह या विचार था अदम
जैसा लिखा वैसा ही जिया था बड़ा कमाल
कविता के गले का वो इक हार था अदम
उसकी कमी पूरी कभी भी हो नहीं सकती
सबसे अलग, सबसे जुदा फनकार था अदम
इंसानियत कहते हैं किसे उसने बताया
कविता का नया बिलकुल औजार था अदम
जो ज़िंदगी सच था बेबाक कह दिया
जो दब न सका वो इक अखबार था अदम
यादों में वो हमेशा ही महकेगा हमारे
मरते नहीं जो लोग वो किरदार था अदम
मरते नहीं जो लोग वो किरदार था अदम
15 टिप्पणियाँ:
कल ही मैंने अपने एक IAS मित्र से बात की थी कि अदम साहब को कुछ सरकारी अनुदान मिल सके तो उनका इलाज बहेतर तरीके से संभव हो सकेगा ... पर इस से पहले कि वो या कोई और कुछ कर पाता ... सब कुछ ख़त्म हो गया !
विनम्र श्रधांजलि ...
bahut bhaavbheeni ghazal adam saahab ke liye bahut umdaa.
अदम जी पर खूबसूरत रचना ... उनको विनम्र श्रद्धांजलि
आपके इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा आज दिनांक 19-12-2011 को सोमवारीय चर्चा मंच पर भी होगी। सूचनार्थ
विनम्र श्रद्धांजलि अदम साहब को
अदम गौंडवी को भावभीनी श्रद्धांजलि!
बाहर निकाला हुस्न की चर्चा से गज़ल को
कविता की सही राह या विचार था अदम
हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि.
अदम साहब को दी गई इस काव्यात्मक पुष्पांजलि में हम भी शरीक हैं .रोज़ पैदा नहीं होते अदम .
अदम जी को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि ...
सरल-सहज स्वभाव के , ठेठ देहाती वेश-भूषा कुर्ता,धोती और गमछे में रहने वाले अदम गोंडवी की शायरी एक ज्वालामुखी की तरह है जिसमे बहुत आग है | गाँव-गरीब की संवेदना की संवाहक है उनकी शायरी | उर्दू ग़ज़ल में हिंदी-उर्दू शब्दों का प्रयोग करके और अपने बेबाक लहजे से उन्होंने उर्दू शायरी को एक नया आयाम दिया |
आपने बहुत अलग अंदाज में याद किया है भईया अदम साहब को....
बेबाक शायर को सादर श्रद्धांजली....
कभी जाना नहीं था आपके अदम जी को ....पर आपकी लेखनी द्वारा उन्हें जानने का मौका मिला ...और साथ ही उनके जाने का दुःख भी हुआ ...
Very very Nice post our team like it thanks for sharing
सुन्दर रचना .
अदम जी पर लिखी बहुत ही खूबसूरत रचना समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है http://aapki-pasand.blogspot.com/2011/12/blog-post_19.html
बहुत ही अच्छा लिखा है आप ने अदम जी पर .....
Post a Comment