कैसा देश बनाने निकले समझ नहीं कुछ आता है
क्या सरकार तुम्हारा गौ से ख़त्म हो गया नाता है?
गौ सेवक पिटते हैं अब तो उनको मिलती जेल यहाँ,
शायद है ये 'नया इंडिया' उलटा सारा खेल यहाँ।
इसी देश में कृष्ण कन्हैया गौ को नित्य बचाते थे
गायो के संग वे भी जंगल बिन 'पनही' के जाते थे
उसी कन्हैया के भारत में गायों का व्यापार चले
यहाँ-वहा हर और देखिये छिप -छिप के तलवार चले
शर्म करो दिल्ली में बैठे 'श्रेष्ठ नरो' , उनकी सेनाओ
अगर अभी भी शर्म बची है गौ हत्या पर रोक लगाओ।
अभी नहीं तो कभी न होगा, नित्य कटेगी गाय यहाँ,
मत भूलो लग जाएगी फिर तुमको उसकी हाय यहाँ
भूल गए हो याद करो तुम गाय तुम्हारी माता है।
क्या सरकार तुम्हारा गौ से ख़त्म हो गया नाता है?
गायों की ह्त्या पर क्यों है चुप्पी इसका राज बताओ
कहा गए वे वादे तेरे क्यो तुम पलटे ये समझाओ
गाय अगर कटती जाएगी, तुम भी ना बच पाओगे
जैसे गयी कांग्रेस तुम भी फिर ना वापस आओगे
इसीलिये अब होश में आओ गायों का सम्मान करो
गाय हमारी माता है तुम गर्व करो, अभिमान करो.
कहा 'संघ' ने जो कुछ भी क्या उसका थोड़ा ध्यान नहीं
बिना गाय के इस भारत का होगा कुछ कल्यान नहीं
बहुत हो गया फ़ौरन गौ हत्या पर रोक लगाओ अब
गौ मांस-निर्यात रोक कर अपना फ़र्ज़ निभाओ अब
भूल न जाना गौ से तेरा जीवन वैभव पाता है
कैसा देश बनाने निकले समझ नहीं कुछ आता है
क्या सरकार तुम्हारा गौ से ख़त्म हो गया नाता है?
क्या सरकार तुम्हारा गौ से ख़त्म हो गया नाता है?
गौ सेवक पिटते हैं अब तो उनको मिलती जेल यहाँ,
शायद है ये 'नया इंडिया' उलटा सारा खेल यहाँ।
इसी देश में कृष्ण कन्हैया गौ को नित्य बचाते थे
गायो के संग वे भी जंगल बिन 'पनही' के जाते थे
उसी कन्हैया के भारत में गायों का व्यापार चले
यहाँ-वहा हर और देखिये छिप -छिप के तलवार चले
शर्म करो दिल्ली में बैठे 'श्रेष्ठ नरो' , उनकी सेनाओ
अगर अभी भी शर्म बची है गौ हत्या पर रोक लगाओ।
अभी नहीं तो कभी न होगा, नित्य कटेगी गाय यहाँ,
मत भूलो लग जाएगी फिर तुमको उसकी हाय यहाँ
भूल गए हो याद करो तुम गाय तुम्हारी माता है।
क्या सरकार तुम्हारा गौ से ख़त्म हो गया नाता है?
गायों की ह्त्या पर क्यों है चुप्पी इसका राज बताओ
कहा गए वे वादे तेरे क्यो तुम पलटे ये समझाओ
गाय अगर कटती जाएगी, तुम भी ना बच पाओगे
जैसे गयी कांग्रेस तुम भी फिर ना वापस आओगे
इसीलिये अब होश में आओ गायों का सम्मान करो
गाय हमारी माता है तुम गर्व करो, अभिमान करो.
कहा 'संघ' ने जो कुछ भी क्या उसका थोड़ा ध्यान नहीं
बिना गाय के इस भारत का होगा कुछ कल्यान नहीं
बहुत हो गया फ़ौरन गौ हत्या पर रोक लगाओ अब
गौ मांस-निर्यात रोक कर अपना फ़र्ज़ निभाओ अब
भूल न जाना गौ से तेरा जीवन वैभव पाता है
कैसा देश बनाने निकले समझ नहीं कुछ आता है
क्या सरकार तुम्हारा गौ से ख़त्म हो गया नाता है?
गौमाता पर आपकी कविताये बहुत बहुत अच्छी लगी ।
ReplyDelete