धर्म पूछ-पूछ कर मार दिए 147 छात्र
कुछ महीने पहले ऐसे ही पागलो ने
स्कूली बच्चो को उतारा था मौत के घाट.
ये कौन लोग हैं ? ये किसकी करते हैं इबादत?
कौन है इनका ऊपरवाला ?
वो कहता है क्या कि
जाओ, कुछ लाशे ले कर आओ
बच्चो की ....बड़ो की,...औरतो की....
क्या ऊपर वाला खुश होता है देख कर लाशे?
अगर सच में ऐसा है तो
उस ऊपर वाले की घोर निंदा करता हूँ
मगर जानता हूँ
करुणा से भरा है ऊपर वाला
नादान बन्दों की नापाक हरकते देख कर
रोता होगा जार-जार
कि मैंने मनुष्य बनाये थे,
ये कैसे हैवान बन गए.
वह डांटता होगा अपने सहयोगियों को
कि देखो, इस बार ठीक से रचना मनुष्य
धरती पर बढ़ते जा रहे हैं शैतान
ख़त्म हो रही है मानवता.
इस वक्त पूरे ब्रह्माण्ड में अगर
कोई उदास है तो वो है ईश्वर
बेचारा
बता भी नहीं सकता अपने आंसू
लोग क्या सोचेंगे कि
ये क्या हो रहा है?
ईश्व्व ही रो रहा है ?
मार्मिक रचना ...
ReplyDeleteइंसान के भेष में भेड़िये होते है ऐसे लोग ....