''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

शक्तिस्वरूपा सुन्दर लड़की, क्या पता था दुःख गहन आ जाएगा....

>> Wednesday, March 24, 2010

बहुत दिनों से मैंने अपनी ग़ज़ले नहीं दीं, सो इस बार दो ताज़ा ग़ज़ले. नवरात्र के अवसर पर स्त्रीशक्ति की पूजा की जाती है इसलिए पहले लड़की पर केन्द्रित एक ग़ज़ल,

(१)
शक्तिस्वरूपा सुन्दर लड़की
उड़ती है बांधे 'पर' लड़की

अपनी ही धुन में चलती है
हो धरती या अम्बर लड़की 

मुस्काना सिखलाती है ये
हो चाहे आंसूघर लड़की 

कौन भला अब रोके इसको 
ऊंचा उठता है स्वर लड़की

यही ठिकाना है दुनिया का
मानो है पावन-दर लड़की 

तितली, फूल, सुगंधोंवाला 
है आँगन, है निर्झर लड़की

अब अपनी अलग रंगत की ग़ज़ल  

(२)
क्या पता था दुःख गहन आ जाएगा 
याद मेरा हमवतन आ जाएगा 

ये सियासत की अदा क्या खूब है 
मार देगी फिर कफ़न आ जाएगा 

हौसला रक्खो करो बस काम तुम
देख लेना तुम कि धन आ जाएगा

टूटने से तू दुखी न हो कभी 
फिर कोई सुन्दर सपन आ जाएगा

मत डरो पतझार से चलते चलो
एक दिन तेरा चमन आ जाएगा

7 टिप्पणियाँ:

संजय भास्‍कर March 24, 2010 at 11:44 AM  

आपने बड़े ख़ूबसूरत ख़यालों से सजा कर एक निहायत उम्दा ग़ज़ल लिखी है।

Udan Tashtari March 24, 2010 at 12:35 PM  

ये सियासत की अदा क्या खूब है
मार देगी फिर कफ़न आ जाएगा

-वाह! दोनों ही गज़लें बहुत शानदार!

शरद कोकास March 24, 2010 at 7:47 PM  

शक्तिस्वरूपा का जवाब नहीं ।
शहीद भगत सिंह पर एक रपट यहाँ भी देखें
http://sharadakokas.blogspot.com

Yogesh Verma Swapn March 24, 2010 at 8:54 PM  

टूटने से तू दुखी न हो कभी
फिर कोई सुन्दर सपन आ जाएगा

मत डरो पतझार से चलते चलो
एक दिन तेरा चमन आ जाएगा


wah girish ji, donon behatareen.

vandana gupta March 24, 2010 at 11:11 PM  

दोनो गज़ल खूबसूरत्………………शक्ति स्वरूप पर मैने भी कुछ शब्द लिखे है अपने ब्लोग पर मगर लोग उसके भाव कम ही समझे………………बहुत सुन्दर भाव भरे है आपने।
http://ekprayas-vandana.blogspot.com

Anonymous March 25, 2010 at 8:10 AM  

दोनों गजलें बहुत ही सुंदर और सामयिक हैं आपकी लेखनी के क्या कहने ! आभार !

कडुवासच March 27, 2010 at 1:43 AM  

यही ठिकाना है दुनिया का
मानो है पावन-दर लड़की

तितली, फूल, सुगंधोंवाला
है आँगन, है निर्झर लड़की
....बहुत सुन्दर व प्रसंशनीय अभिव्यक्ति ... दोनों ही गजलें लाजबाव हैं, बधाईंया!!!!!

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP