''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

फिर एक नई ग़ज़ल/ कब पहनेगी कपडे कुरसी, कब आएगी और व्यवस्था ?

>> Thursday, July 15, 2010

                                                 
है कितनी कमजोर व्यवस्था 
जिसका ओर न छोर...व्यवस्था 

फ़ैल रहा है खूनी पंजा 
लगती आदमखोर व्यवस्था

अब ग़रीब के मुँह से हाए
छीन रही है कौर व्यवस्था

हक मांगो तो लाठी-गोली ?
उफ़ ये सीनाजोर व्यवस्था

नेता, अफसर, व्यापारी सब 
किन हाथों में डोर व्यवस्था

कदम-कदम पर लूट रही है
अपने घर में चोर व्यवस्था

काम-धाम कुछ भी ना होता
केवल करती शोर व्यवस्था

अब तुझको तो हम बदलेंगे 
जनता हो गई बोर व्यवस्थ

कितना हाहाकार मचा है
देखो चारों ओर व्यवस्था

हाँक रही क्या समझ गई है
लोकतंत्र को ढोर व्यवस्था?

कब पहनेगी कपडे कुरसी 
कब आएगी और व्यवस्था

जैसा वो चाहे बस जीयो 
गुंडों-सी घनघोर व्यवस्था

देख आँसुओं को भी बढ़ कर 
मुद्दों पर हो गौर व्यवस्था

जन के मन में राज करे जो
आए वो सिरमौर व्यवस्था

पूछ रहे हैं लोग हाँफ़ते 
कब पाएँगे ठौर व्यवस्था

कहती है तुम मरना सीखो
ऐसी है मुँहजोर व्यवस्था

वक्त हमारा भी आएगा 
देंगे हम झकझोर व्यवस्था

देश चले ज्यों एक कंपनी 
लगती डायनासोर व्यवस्था

लोकतंत्र में प्राण फूँक दो 
नाचे मन का मोर व्यवस्था

अंधकार में देश फँसा है
कब आएगी भोर व्यवस्था? 

18 टिप्पणियाँ:

शिवम् मिश्रा July 15, 2010 at 10:23 AM  

बेहद उम्दा रचना ...एकदम सटीक !

राज भाटिय़ा July 15, 2010 at 10:29 AM  

गिरिश पंकज जी बहुत ही अच्छी कविता, किस किस लाईन की तारीफ़ करे...आप ने पुरी कविता मै देश के आज के सही हाल व्यक्त किये है, धन्यवाद

شہروز July 15, 2010 at 10:41 AM  

आदमखोर व्यवस्था kee khoob pol kholee aapne..lekin besharmee jab aathaas kare to ham sabhi kya करें..
हमज़बान की नयी पोस्ट पर प्रभाष जोशी से संवाद करें.
http://hamzabaan.blogspot.com/2010/07/blog-post_15.html

ब्लॉ.ललित शर्मा July 15, 2010 at 11:25 AM  

तबही मैं सोचता था कि
आदमी कहां गायब हो जाते हैं?

अब पता चला है भैया।
आदमखोर भेड़िया घुमता है शहर में।

आभार

पंकज मिश्रा July 15, 2010 at 12:40 PM  

गिरिश पंकज जी
शानदार पोस्ट।
आभार।

कडुवासच July 15, 2010 at 7:13 PM  

... अदभुत रचना, बहुत बहुत बधाई!!!

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" July 15, 2010 at 7:26 PM  

बेहतरीन, स्तंभित हूँ मैं ... एक एक शेर जैसे एक एक नश्तर है ...
बधाई !

निर्मला कपिला July 15, 2010 at 9:10 PM  

हर शेर लाजवाब है मगर ये शेर ? क्या कहूंम निशब्द हूं
फ़ैल रहा है खूनी पंजा
लगती आदमखोर व्यवस्था

अब ग़रीब के मुँह से हाए
छीन रही है कौर व्यवस्था

हक मांगो तो लाठी-गोली ?
उफ़ ये सीनाजोर व्यवस्था
व्यवस्था पर गहरी चिट। धन्यवाद।

Anonymous July 15, 2010 at 9:13 PM  

गीत अच्छा है ।

"नेताओ मे अपना करम ढूढते हैँ
आतंकवाद के नाम पर वहम ढुढते हैँ
जब कुछ नही मिलता ईन पुलिस वालोँ को , तो किसी गरीब बुढीया कि गठरी मे बम ढूढते हैँ "

kumar zahid July 15, 2010 at 9:54 PM  

अब ग़रीब के मुँह से हाए
छीन रही है कौर व्यवस्था

हाँक रही क्या समझ गई है
लोकतंत्र को ढोर व्यवस्था?

वक्त हमारा भी आएगा
देंगे हम झकझोर व्यवस्था

अंधकार में देश फँसा है
कब आएगी भोर व्यवस्था?



पंकज भाई !
आपकी बेबाक और धारदार कलम को सलाम ...

पहली बार आना हुआ और पहली बार ही झकझौर देने वाली रचना से परिचय हुआ....

सर, उपलबिधयां यूं ही नहीं मिलती, आपने सिद्ध कर दिया...मेरी भी मुबारकबाद कुबूल फर्माएं...मौका मिले तो मेरे गरीबखानेपर भी आएं...

Read more...

The Straight path July 15, 2010 at 11:11 PM  

शानदार पोस्ट।

संगीता स्वरुप ( गीत ) July 15, 2010 at 11:41 PM  

व्यवस्था पर गहरी चोट करती अच्छी गज़ल...

राजकुमार सोनी July 16, 2010 at 3:59 AM  

नई उपमाओं के साथ गजल लिखी है आपने.
शानदार बन पड़ी है.

vandana gupta July 16, 2010 at 4:04 AM  

गज़ब गज़ब गज़ब की प्रस्तुति।

Udan Tashtari July 16, 2010 at 3:30 PM  

बहुत जानदार/शानदार!!

ZEAL July 17, 2010 at 5:01 AM  

फ़ैल रहा है खूनी पंजा
लगती आदमखोर व्यवस्था..

गिरीश जी ,

व्यवस्था के विकृत रूप का बखूबी वर्णन किया है आपने। निश्चित ही अफ़सोस होता है इस व्यवस्था पर और इसके ठेकेदारों पर। हजारों दिलों में इस व्यवस्था से असंतोष है। शायद कभी तो क्रांति रंग लाएगी ?

विनोद कुमार पांडेय July 17, 2010 at 8:37 PM  

अब ग़रीब के मुँह से हाए
छीन रही है कौर व्यवस्था

जिस तरह से मँहगाई बढ़ती जा रही है उसे देख कर ये त कहना ही पड़ेगा की ग़रीब जनता के मुँह से कौर छीना जा रहा है बेचारे चाह कर भी वो चीज़ नही खरीद पाते जो चाहते है अपने इच्छाओं को समेटना पड़ता है बाकी लोगों के तो मौज है..

चाचा जी सुंदर सुंदर भाव प्रस्तुत करती हुई एक बेहतरीन ग़ज़ल....प्रणाम चाचा जी

श्रद्धा जैन December 3, 2010 at 7:57 PM  

vayavstha ko lekar bahut sateek baaten aur kataksh ..

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP