''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नई ग़ज़ल/ नादाँ है निर्धन का बच्चा फिर भूखा सो जाएगा

>> Tuesday, October 19, 2010

सबकी अपनी-अपनी मंजिल होती है. पूरा जीवन उसे पाने की यात्रा है. किसी को धन चाहिए, किसी को भवन चाहिए. किसी को यौवन चाहिए. किसी को अधिकार, किसी को अनेक लोगों काप्यार..तरह-तरह कि मंजिलें हैं. मुझे दूसरों की मंजिलों का पता नहीं, लेकिन मेरी मंज़िल है- अच्छा लिखना. अच्छा मनुष्य बनने की कोशिश करना. उस दिशा में प्रयास जारी है. सफलता कब मिलेगी पता नहीं. लेकिन चलना मेरा काम है. यात्रा जारी है. इसी भाव-भूमि पर कुछ शेर बन गए. पेश है मेरे प्रिय पाठको के लिये.

अगर धूप में जलते हैं तो बेशक इनको जलने दो 
मंजिल तक तो पहुंचेंगे ही इन पैरों को चलने दो

हार गए हम मौसम से तो ये अपनी कमजोरी है
तुम तो अपना काम करो इस मौसम को बस छलने दो

अपनी धुन में चलते जाना रुकना तेरा काम नहीं
दुनिया करती है दो बातें तो फिर उसको करने दो

चलते-चलते गिर भी जाएँ तो उठ कर फिर चलना है
हँसने वाले हँसते ही हैं उनको केवल हँसने दो

अक्सर टूटा करते हैं पर सच भी होते रहते हैं
पलते हैं आँखों में सपने तो फिर उनको पलने दो

अगर आदमी कहलाना है तो फिर मत खामोश रहो
अन्दर है जो लहू उसे तुम थोड़ा-बहुत उबलने दो

नन्हा-मुन्ना बच्चा है वह इक दिन दौड़ लगाएगा
अभी उसे तुम थोड़ा-थोड़ा गिरने और सँभलने दो

नादाँ है निर्धन का बच्चा फिर भूखा सो जाएगा
टूटे-फूटे खेल-खिलौनों से ही उसे बहलने दो

10 टिप्पणियाँ:

Majaal October 19, 2010 at 8:13 AM  

गजलों से भी हो सकती गज़ब की हौसलाअफसाई,
ख्यालों को इसी तरह 'नीरज',कागज़ पर पिघलने दो ..

बहुत उम्दा पेशकश.. लिखते रहिये ...

Majaal October 19, 2010 at 8:14 AM  

haha ! 'neeraj' nahi 'pankaj' ,,,, khair... samaanaarthi hi samajhiye .. !

राज भाटिय़ा October 19, 2010 at 9:03 AM  

नादाँ है निर्धन का बच्चा फिर भूखा सो जाएगा
टूटे-फूटे खेल-खिलौनों से ही उसे बहलने दो
अजी इस गरीब बच्चे के पास तो टूटे फ़ुटे खिलोने भी नही होते, बेचारा पत्थरो से ही खेल लेता हे, बहुत सुंदर गजल धन्यवाद

ASHOK BAJAJ October 19, 2010 at 12:32 PM  

अति-सुन्दर पोस्ट .

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') October 19, 2010 at 7:48 PM  

"काव्य रसिक तट पर बैठेंगे, अपनी प्यास बुझाने को,
कलम आपकी इक निर्झरनी, अविरत कलकल बहने दो."
बेहतरीन शिक्षाप्रद, उत्साहवर्धक ग़ज़ल के लिए आपको सादर प्रणाम.

vandana gupta October 19, 2010 at 10:11 PM  

ज़िन्दगी की सच्चाईयों का दर्शन कराती एक बेहतरीन गज़ल्।

नीरज गोस्वामी October 20, 2010 at 4:48 AM  

अगर आदमी कहलाना है तो फिर मत खामोश रहो
अन्दर है जो लहू उसे तुम थोड़ा-बहुत उबलने दो


वाह गिरीश भाई वाह...बेहतरीन गज़ल...बधाई
नीरज

कडुवासच October 20, 2010 at 9:36 AM  

... बहुत सुन्दर ... बेहतरीन ... आभार !!!

संजय भास्‍कर October 23, 2010 at 7:38 AM  

बेहतरीन गज़ल्।

संजय भास्‍कर October 23, 2010 at 7:38 AM  

आपने बड़े ख़ूबसूरत ख़यालों से सजा कर एक निहायत उम्दा ग़ज़ल लिखी है।

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP