''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नई ग़ज़ल/ खरी-खरी जो कहता होगा

>> Tuesday, November 16, 2010

बहुत दिनों के बाद फिर हाज़िर हूँ: एक नई ग़ज़ल के साथ. वैसे ग़ज़ल तो ग़ज़ल होती है. जो पुरानी पड़ जाये वो ग़ज़ल नहीं हो सकती. ग़ज़ल सदाबहार होनी चाहिए. मेरी कोशिश इसी तरह का कुछ लिखने की होती है. इस प्रयास में सफल नहीं हो पा रहा हूँ. पर प्रयास जारी रखना चाहिए. बहरहाल, देखे, और बताएं, कि कैसी है ग़ज़ल..

खरी-खरी जो कहता होगा
तन्हा-तन्हा रहता होगा

सीधा-सादा इंसां है वो
दुःख को भीतर सहता होगा

अहसानों का बोझ लदा है
इसीलिए वो झुकता होगा

जिसे चाहिए सुविधाएँ वो
सच कहने से डरता होगा

सच निर्वासित हो कर के अब 
झूठों के संग रहता होगा

हंसमुख पंकज के भीतर में 
दुःख का दरिया बहता होगा

15 टिप्पणियाँ:

ZEAL November 16, 2010 at 7:20 AM  

.

Great couplets !

Very meaningful and touching !

.

महेन्‍द्र वर्मा November 16, 2010 at 7:39 AM  

हंसमुख पंकज के भीतर में
दुःख का दरिया बहता होगा

वाह...बहुत खूब पंकज जी, आपकी ग़ज़लों में जीवन दर्शन भी निहित होता है।

Sunil Kumar November 16, 2010 at 8:09 AM  

सच निर्वासित हो कर के अब
झूठों के संग रहता होगा
बहुत खुबसूरत बधाई

Anonymous November 16, 2010 at 8:47 AM  

खरी-खरी जो कहता होगा
तनहा-तनहा रहता होगा
दुखिया दास कबीर है ,जागे अरु रोवे !चेतना सम्पन्न प्राणी विषमता नही देख सकता है !इसीलिए कवि को अकेलापन भुगतना होता है ! यथार्थ कथन !आभार

संजय भास्‍कर November 16, 2010 at 6:39 PM  

बढ़िया प्रस्तुति पर हार्दिक बधाई.
ढेर सारी शुभकामनायें.

Anonymous November 16, 2010 at 9:38 PM  

Namskar!! Har bar ki tarah ek sandar gajal, lekin jo aakhiri do laine hai unki khubsurti pure gazal me char chand lagati hai,
HAPPY ID ALL OF YOU!

vandana gupta November 16, 2010 at 10:42 PM  

खरी-खरी जो कहता होगा
तन्हा-तन्हा रहता होगा

सीधा-सादा इंसां है वो
दुःख को भीतर सहता होगा

एक सच्चे इंसान के दर्द को बखूबी उकेरा है…………बधाई।

वाणी गीत November 17, 2010 at 7:52 PM  

खरी-खरी जो कहता होगा
तन्हा-तन्हा रहता होगा

सीधा-सादा इंसां है वो
दुःख को भीतर सहता होगा...
एक एक शब्द सत्य !
सीधे सच्चे इंसान कई बार इसी तरह तनहा और भीतर से उदास होते हैं !

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" November 19, 2010 at 6:46 AM  

सच निर्वासित हो कर के अब
झूठों के संग रहता होगा

बेहतरीन ! सुन्दर ग़ज़ल !

खबरों की दुनियाँ November 19, 2010 at 8:51 AM  

खरी-खरी जो कहता होगा
तन्हा-तन्हा रहता होगा . यथार्थ कहा है आपने। अच्छा लगा ।

विनोद कुमार पांडेय November 19, 2010 at 10:50 AM  

जिसे चाहिए सुविधाएँ वो
सच कहने से डरता होगा
बिल्कुल सच...आदमी कितना करीब पाता है आपकी ग़ज़लों के साथ...बीच से गुजरती हुई एक भावपूर्ण ग़ज़ल..बधाई

Rahul Singh November 25, 2010 at 7:47 AM  

आपका भोगा हुआ यथार्थ जैसा. is it?

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') November 27, 2010 at 3:17 AM  

"सच्ची बात कही थी जिसने
लोगों ने सूली पे चढ़ाया..."
बेहतरीन ग़ज़ल के लिए साधुवाद भईया.... प्रणाम.

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार November 27, 2010 at 7:56 AM  

आदरणीय गिरीश पंकज भाई साहब
नमस्कार !

यद्यपि यह ग़ज़ल 'आज की ग़ज़ल' के तरही में पढ़ चुका हूं … बहुत अच्छी रचना है । हमेशा ही आपकी रचनाएं अच्छी होती हैं …

अंतिम चार शे'र बहुत पसंद आए …
अहसानों का बोझ लदा है
इसीलिए वो झुकता होगा

जिसे चाहिए सुविधाएं वो
सच कहने से डरता होगा

इन दो शे'र का तो कहना ही क्या …
शुभकामनाओं सहित
- राजेन्द्र स्वर्णकार

केवल राम November 27, 2010 at 8:46 AM  

हंसमुख पंकज के भीतर में
दुःख का दरिया बहता होगा
सही बात कह दी आपने ..अंदाज -ए- बयाँ काबिलेतारीफ है ...शुक्रिया
चलते -चलते पर आपका स्वागत है ....

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP