''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नई ग़ज़ल / फूट रही है उन्हे जवानी जबकि 'फिफ्टी' पार हो गए...

>> Sunday, September 25, 2011

वे भी दुनियादार हो गए
बस मतलब के यार हो गए

लगा फ़ायदा हो जायेगा
फ़ौरन ही बाज़ार हो गए

मुस्काना ही भूल गए हैं
कहाँ के थानेदार हो गए 

दौलत पा कर फूल गए हैं
क्या अजीब किरदार हो गए

पहले सज्जन-से लगते थे
अब तो बस अखबार हो गए

जिसकी कोइ क़द्र नहीं है
हम तो ऐसा प्यार हो गए

बहार से वे मस्त-मस्त हैं
भीतर से बीमार हो गए

वक़्त ने उनको बदल दिया है 
झूठों के सरदार हो गए

पद की माया भी क्या माया
ऐंठन में सरकार हो गए

फूट रही है उन्हे जवानी
जबकि 'फिफ्टी' पार हो गए

परिवर्तन होगा, बस निकलें
लो हम भी तैयार हो गए

माँ -बाप वृद्धाश्रम में हैं
बेटे क्यों गद्दार हो गए

हर पल नैतिकता की बातें
पंकज तुम बेकार हो गए

14 टिप्पणियाँ:

परमजीत सिहँ बाली September 25, 2011 at 9:33 AM  

बहुत बढिया!!

डॉ.मीनाक्षी स्वामी Meenakshi Swami September 25, 2011 at 9:39 AM  

"पहले सज्जन-से लगते थे
अब तो बस अखबार हो गए"
क्या बात है ! बहुत खूब!

संगीता स्वरुप ( गीत ) September 25, 2011 at 9:54 AM  

खूबसूरत गज़ल ...बहुत कुछ कह गयी आपकी यह रचना

Dr (Miss) Sharad Singh September 25, 2011 at 10:13 AM  

माँ -बाप वृद्धाश्रम में हैं
बेटे क्यों गद्दार हो गए
हर पल नैतिकता की बातें
पंकज तुम बेकार हो गए

यथार्थ की सुन्दर प्रस्तुति...

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार September 25, 2011 at 10:15 AM  






लगा फ़ायदा हो जायेगा
फ़ौरन ही बाज़ार हो गए

सच है … ज़माने का यही चलन है अब …

गिरीश जी बहुत भाव भरी ग़ज़ल के लिए आभार एवं बधाई !



हार्दिक शुभकामनाएं !
- राजेन्द्र स्वर्णकार

Dr. Zakir Ali Rajnish September 25, 2011 at 7:26 PM  

गिरीश जी, बडी गजब की गजल रची है आपने। सचमुच मजाआ गया।

------
आप चलेंगे इस महाकुंभ में...?
...खींच लो जुबान उसकी।

रविकर September 25, 2011 at 8:36 PM  

आभार ||

आपकी इस प्रस्तुति पर
बहुत-बहुत बधाई ||

महेन्‍द्र वर्मा September 26, 2011 at 8:15 AM  

अर्ज किया है-
शे‘र आपके लगते जैसे,
चाकू और कटार हो गए।

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') September 26, 2011 at 10:07 PM  

लगा फ़ायदा हो जायेगा
फ़ौरन ही बाज़ार हो गए

क्या शेर है भईया....
खुबसूरत ग़ज़ल...
सादर प्रणाम....

नीरज गोस्वामी September 27, 2011 at 5:02 AM  

WAAH GIRISH JI WAAH...BEJOD GHAZAL.

Unknown September 27, 2011 at 2:14 PM  

आपको मेरी तरफ से नवरात्री की ढेरों शुभकामनाएं.. माता सबों को खुश और आबाद रखे..
जय माता दी..

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार September 27, 2011 at 3:48 PM  





आपको सपरिवार
नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !

-राजेन्द्र स्वर्णकार

Unknown September 27, 2011 at 10:09 PM  

Bahut hi jaandaar Rachna.. Aabhar..

Pallavi saxena September 28, 2011 at 2:17 AM  

लगा फैयदा हो जाएगा,
फौरन ही बाज़ार होगाए।
बहुत बढ़िया प्रस्तुति.....

समय मिले तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है। आपको और आपके सम्पूर्ण परिवार को हम सब कि और से नवरात्र कि हार्दिक शुभकामनायें...
.http://mhare-anubhav.blogspot.com/

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP