वो जैसा भी था चला गया, अब जो आये खुशहाल रहे,
बस यही दुआ हम करते हैं , सबसे बेहतर यह साल रहे ।।
बदले मन हर इक पापी का, ये बलात्कार अब रुक जाये
क्यों तने रहें हम अपनों से, ये सर थोड़ा-सा झुक जाये
ये दिल अपना घर पावन हो, क्यों जीवन में जंजाल रहे.
बस यही दुआ हम करते हैं सबसे बेहतर यह साल रहे।।
न धोखा दे कोई हमको, ना झूठे वादे करें कभी .
हम सच की राह पे चलें सदा, जुल्मी से क्यों कर डरें कभी,
सबके हिस्से में हो थाली, हर इक जन मालामाल रहे.
बस यही दुआ हम करते हैं, सबसे बेहतर यह साल रहे।
जो अपने सेवक हैं उनको, सेवा का कुछ तो फन आये
उनके जीवन में सच्चाई, थोड़ा-सा अपनापन आये.
ये लोग रहें सच्चे मन से, ।क्यों कर कोई नक्काल रहे
बस यही दुआ हम करते हैं सबसे बेहतर यह साल रहे।
दुनिया में प्रेम रहे ज़िंदा, नफ़रत की कोई ना धारा हो,
ये देश हमे प्यारा लेकिन सारा संसार हमारा हो.
हम विश्व नागरिक बन जाएँ, ऐसा कुछ अरे कमाल रहे।
बस यही दुआ हम करते हैं सबसे बेहतर यह साल रहे.
हम सही राह के राही हों , सबको नव राह दिखाएंगे ,
जो भटक रहे है उन सबको, हम बार-बार समझायेंगे।
जीवन हो इक सीधा रस्ता, क्यों अपनी टेढ़ी चाल रहे।
बस यही दुआ हम करते हैं सबसे बेहतर यह साल रहे।
बस यही दुआ हम करते हैं , सबसे बेहतर यह साल रहे ।।
बदले मन हर इक पापी का, ये बलात्कार अब रुक जाये
क्यों तने रहें हम अपनों से, ये सर थोड़ा-सा झुक जाये
ये दिल अपना घर पावन हो, क्यों जीवन में जंजाल रहे.
बस यही दुआ हम करते हैं सबसे बेहतर यह साल रहे।।
न धोखा दे कोई हमको, ना झूठे वादे करें कभी .
हम सच की राह पे चलें सदा, जुल्मी से क्यों कर डरें कभी,
सबके हिस्से में हो थाली, हर इक जन मालामाल रहे.
बस यही दुआ हम करते हैं, सबसे बेहतर यह साल रहे।
जो अपने सेवक हैं उनको, सेवा का कुछ तो फन आये
उनके जीवन में सच्चाई, थोड़ा-सा अपनापन आये.
ये लोग रहें सच्चे मन से, ।क्यों कर कोई नक्काल रहे
बस यही दुआ हम करते हैं सबसे बेहतर यह साल रहे।
दुनिया में प्रेम रहे ज़िंदा, नफ़रत की कोई ना धारा हो,
ये देश हमे प्यारा लेकिन सारा संसार हमारा हो.
हम विश्व नागरिक बन जाएँ, ऐसा कुछ अरे कमाल रहे।
बस यही दुआ हम करते हैं सबसे बेहतर यह साल रहे.
हम सही राह के राही हों , सबको नव राह दिखाएंगे ,
जो भटक रहे है उन सबको, हम बार-बार समझायेंगे।
जीवन हो इक सीधा रस्ता, क्यों अपनी टेढ़ी चाल रहे।
बस यही दुआ हम करते हैं सबसे बेहतर यह साल रहे।
बहुत सुंदर प्रस्तुति...!
ReplyDeleteनव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाए
RECENT POST -: नये साल का पहला दिन.
सबसे बेहतर ये साल रहे , यही दुआ सबसे बड़ी शुभकामना !
ReplyDeleteनव वर्ष की बहुत शुभकामनाएं !
आमीन !
ReplyDeleteलिखते रहिये।
खुबसूरत अभिवयक्ति.....
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनायें...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर मंगलकामना गीत...
ReplyDeleteदुनिया में प्रेम रहे ज़िंदा, नफ़रत की कोई ना धारा हो,
ये देश हमे प्यारा लेकिन सारा संसार हमारा हो.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!
नए साल पे इससे अच्छी बात और दुआ और क्या होगी।
ReplyDeleteबहुत बहुत ही सुन्दर आदरणीय सर। लाज़वाब लेखनी।
सादर