Wednesday, October 22, 2014

एक नव गीत / एक दीप तुम धरो...

 एक नव गीत प्रस्तुत है 
----
एक दीप तुम धरो,
एक दीप हम धरें। 
इस तरह से आओ 
तम का,
सामना हम करें।

हम सभी प्रकाश की 
खोज में लगे हुए। 
चल रहे हैं हम सतत
और है जगे हुए। 
कल नहीं डरे तिमिर से 
आज भी नहीं डरे. 
एक दीप हम धरें।

पंथ हो कठिन  मगर ,
पग नहीं रुके कभी 
शीश जो तना हुआ,
ये भी ना झुके कभी. 
गर्व से जियें सदा
और गर्व से मरें।
एक दीप हम धरें।

जो हमारे संग थे, 
वे जरा  बिछड़ गये.
तेज हम चले बहुत 
और आगे बढ़ गये. 
साथ बंधु के चले
वेदना को हम हरें। 

एक दीप  तुम धरो,
एक दीप हम धरें। 

3 comments:

  1. बहुत सुन्दर और प्रेरक गीत । दीपावली आपको मंगलमय हो ।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर और प्रेरक गीत । दीपावली आपको मंगलमय हो ।

    ReplyDelete