ईश्वर-अल्ला शर्म से गड गए
आग लगाने वाले बढ़ गए
'मेरा धर्म ही सबसे ऊँचा'
बोल के इतना पागल लड़ गए
अंधेभक्तो के झगड़े पर
ख़ुदा -प्रभु हैरत में पड़ गए
मूरख हैं वे क्या सुधरेंगे
बात गलत थी लेकिन अड़ गए
कुछ होते चालाक बड़े ही
अपनी गलती सब पे मढ़ गए
कुर्सी पाकर मत इतराओ
हमें पता है कैसे चढ़ गए
ये बाज़ारू बेशरमी है
'नंबर' 'पाया, पीछे पड़ गए
आग लगाने वाले बढ़ गए
'मेरा धर्म ही सबसे ऊँचा'
बोल के इतना पागल लड़ गए
अंधेभक्तो के झगड़े पर
ख़ुदा -प्रभु हैरत में पड़ गए
मूरख हैं वे क्या सुधरेंगे
बात गलत थी लेकिन अड़ गए
कुछ होते चालाक बड़े ही
अपनी गलती सब पे मढ़ गए
कुर्सी पाकर मत इतराओ
हमें पता है कैसे चढ़ गए
ये बाज़ारू बेशरमी है
'नंबर' 'पाया, पीछे पड़ गए
No comments:
Post a Comment