''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

गद्दारों की खैर नहीं ....

>> Friday, February 12, 2016

बहुत हो गया अब भारत में गद्दारों की खैर नहीं
मानवता के दुश्मन हैं, उन हत्यारों की खैर नहीं.

पापी हैं वे लोग कि जिनको देश न अपना भाता है
'भारत को हम नष्ट करेंगे', पागल ही चिल्लाता है.
जिस भूमि ने हम सबको इतना सुंदर परिवेश दिया.
रहो प्रेम से मिलजुल कर के संतों ने उपदेश दिया.
उसी देश में नव उदारवादी अब बढ़ते जाते हैं
ये सब 'पाक'-समर्थक बनके 'जेएनयू' में चिल्लाते हैं .
बंद करो जो देशविरोधी बात कर रहा भारत में
सबको भेजो जेल बचे न कोई भी हर हालत में.
मुल्कविरोधी हरकत और गंदे नारों की खैर नहीं.
बहुत हो गया अब भारत में गद्दारों की खैर नहीं ..

कितनी देंगे छूट पापियों की संख्या बढ़ जाएगी,
ये नालायक पीढ़ी इक दिन अपने सर चढ़ जाएगी.
देशभक्त 'हनुमनथप्पा' से कुछ तो सीखो ओ नादानों
भूल गए हो शायद खुद को थोड़ा खुद को पहचानो
मगर जिसे अब गद्दारी का खेल बहुत ही भाता है
वो ही भारत के खिलाफ में नारे बहुत लगाता है .
ऐसे हर इक पापी को यह देश सहन न कर पाए.
अपना हो या गैर कोई, वो फंदे पर लटका जाए .
सूरज बन कर आएँगे हम अंधियारों की खैर नहीं.
बहुत हो गया अब भारत में गद्दारों की खैर नहीं..

कुछ लोगों की चाल इन दिनों अब भटकी -सी लगती है
आज सियासत भी जाने क्यों चकलाघर-सी दिखती है .
जो सच है उसकी खातिर भी बोल नही क्यों पाते हैं
कैसे हैं ये लोग यहां ये क्यों न अब मर जाते हैं?
सीमा पर पहरा देता वो हर जवान शर्मिन्दा है
अगर मुल्क में गद्दारों की टीम अभी तक ज़िंदा है.
होंगे वे प्रतिभाशाली भी, लेखक-चिंतक या ज्ञानी
मगर विरोधी हैं भारत के तो है मूर्ख-अज्ञानी
घोषित कर दो इस धरती में मक्कारों की खैर नहीं
बहुत हो गया अब भारत में गद्दारों की खैर नहीं ..

3 टिप्पणियाँ:

Unknown February 12, 2016 at 10:17 AM  

ओजपूर्ण सार्थक रचना । अब इन गद्दारों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है ।

मेरी २००वीं पोस्ट में पधारें-

"माँ सरस्वती"

Unknown February 12, 2016 at 10:17 AM  

ओजपूर्ण सार्थक रचना । अब इन गद्दारों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है ।

मेरी २००वीं पोस्ट में पधारें-

"माँ सरस्वती"

Asha Joglekar February 13, 2016 at 6:39 PM  

ओजस्वी रचना।
हमारी सहनशीलता का अंत मत देखो वरना हाथ हमारे भी क्या आयेगी तलवार नही?

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP