गिरीश पंकज
आपसदारी तब तक ,
जब तक -
धन से हों मजबूत ।
लल्लो-चप्पो वाले सारे,
मंडराते हरदम ।
इतना प्यार दिखाते हैं के,
दिल होता बम-बम।
अंटी में है माल अगर तो,
लंपट लगे सपूत।।
बदला समय हुए गर कड़के,
गायब रिश्तेदार ।
दूर छिटक गए सारे बंदे,
दिखला थे प्यार।
पास न कोई भटके गोया,
निर्धन भया अछूत।।
फिर भी लोकाचार ज़रूरी,
मुस्कुराते रहिये।
कुटिलजनों से भी हँसकर के,
बतियाते रहिये।
कण्टक संग निर्वाह करे जो,
वही एक अवधूत।।
रिश्तों की सच्चाई कहती सटीक ग़ज़ल । पैसा है तो सब पूछते अन्यथा तुम कौन ?
ReplyDeleteआभार। आपके कारण मेरे ब्लॉग तक अनेक लोग आए।
ReplyDelete