''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

(अफगानिस्तान के वर्तमान हालात पर एक व्याकुल कविता)

>> Sunday, September 12, 2021



जूझ रही 'आदमखोरों' से, 
हर औरत अफगान की.. 

जूझ रही 'आदमखोरों' से, हर औरत अफगान की।
नादानों को कहाँ सूझती हैं बातें सम्मान की।।

नाम भले मज़हब का लेते, पर मज़हब से दूर  हुए।
हाथों  में हथियार थाम कर, नामरदे सब क्रूर हुए।
छीन लिया महिलाओं का हक, कैद किया अधिकारों को। 
शर्म नहीं आती है थोड़ी, मजहब के हत्यारों को।
विश्व देखता दुःखद कहानी, अब तो तालिबान की।
जूझ रही आदमखोरों से, हर औरत अफगान की।।

बुर्के में सौंदर्य कैद है और  सृजन की हर उम्मीद।
बंदीगृह में चांद छिपा है, खत्म उजालों की है ईद।
हँसना भी है जुर्म जहाँ पर, सर भी नहीं उठा सकती ।
कैसे औरत  इस दुनिया को, सुंदर कहो बना सकती। 
अल्ला जाने कब तक आखिर, लहर चले अज्ञान की।
जूझ रही आदमखोरों से, हर औरत अफगान की।।

खून- खराबा, लूटपाट ही, शैतानों का धरम बड़ा,
जिनकी जानें बची अगर तो, है अल्ला का करम बड़ा।
पढ़ ना सकतीं, बोल न पातीं, ऐसा भारी दमन हुआ। 
सुंदर था जो चमन कभी क्यूँ, उसका सहसा पतन हुआ।
विश्व मौन हो देख रहा अब, हरकत हर शैतान की।
जूझ रही आदमखोरों से, हर औरत अफगान की।।

कहाँ गया स्वर्णिम अतीत जब, था हर नारी का सम्मान।
पढ़ी-लिखी अफगानी बहनें, बनी मुल्क की तब पहचान।
पर अब वो इतिहास हो गया,  लाद दिया अपना कानून।
जिसने थोड़ी गलती कर दी, उसका हुआ समझ लो खून।
कैसी हालत हो गई है अब, इक सुंदर स्थान की।
जूझ रही आदमखोरों से, हर औरत अफगान की।।

पत्थर खाती, फिर भी लड़ती, चली गई कितनों की जान।
पर अपने अधिकारों के हित,डटी है नारी सर को तान ।
मर जाएँगे भले एक दिन, जुल्मी से टकराएँगे।
मरना तो है सबको इक दिन, हम भी बस मर जाएँगे।
तालिबान कल शायद समझे, बात कभी उत्थान की।
जूझ रही आदमखोरों से,हर औरत अफगान की।।

उठे-उठे दुनिया अब बोले, तालिबान को  मुर्दाबाद।
नर-नारी-अधिकार मुल्क में, फौरन हो जाए आबाद।
लोकतंत्र की खुशबू फैले, दुनिया के हर देश में।
दमन न हो औरत-बच्चों का, किसी धर्म के भेष में। 
आज ज़रूरत है हम सबको, ऐसे एक जहान की।
जूझ रही आदमखोरों से, हर औरत अफगान की।
नादानों को कहाँ सूझती हैं बातें कुछ ज्ञान की।।

गिरीश पंकज 

7 टिप्पणियाँ:

डॉ. दिलबागसिंह विर्क September 12, 2021 at 9:05 AM  

आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा 13.09.2021 को चर्चा मंच पर होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
धन्यवाद
दिलबागसिंह विर्क

Amrita Tanmay September 12, 2021 at 9:57 PM  

आज नहीं तो कल उन नादानों को भी बात समझ में आएगी ही ।

girish pankaj September 12, 2021 at 10:30 PM  

आभारम

Sweta sinha September 12, 2021 at 10:30 PM  

समसामयिक बेहतरीन प्रभावशाली सृजन सर।
प्रणाम
सादर।

संगीता स्वरुप ( गीत ) September 13, 2021 at 2:46 AM  

पत्थर खाती, फिर भी लड़ती, चली गई कितनों की जान।
पर अपने अधिकारों के हित,डटी है नारी सर को तान ।
मर जाएँगे भले एक दिन, जुल्मी से टकराएँगे।
मरना तो है सबको इक दिन, हम भी बस मर जाएँगे।
तालिबान कल शायद समझे, बात कभी उत्थान की।
जूझ रही आदमखोरों से,हर औरत अफगान की।।

हर पंक्ति जैसे दृश्य को सामने उपस्थित कर रही है । सशक्त रचना ।

Vocal Baba September 13, 2021 at 5:31 AM  

आदरणीय गिरीश जी..अफ़ग़ान महिलाओं की पीड़ा,उनके संघर्ष को बयां करती ये कविता बहुत अच्छी लगी। हम तो उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना ही कर सकते हैं।

Sudha Devrani September 13, 2021 at 6:23 PM  

पत्थर खाती, फिर भी लड़ती, चली गई कितनों की जान।
पर अपने अधिकारों के हित,डटी है नारी सर को तान ।
मर जाएँगे भले एक दिन, जुल्मी से टकराएँगे।
मरना तो है सबको इक दिन, हम भी बस मर जाएँगे
बहुत ही उत्कृष्ट सृजन...
अफगानिस्तान की इन महिलाओं की ये मर मिटने की जिद्द एक दिन तालिबान को मिटा देगी।

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP