Thursday, March 3, 2022

कविता/ विश्व शांति के लिए


वह दुनिया को बचाने के लिए
बहुत चिंतित था इसलिए 
सबसे पहले उसने एक बम  गिराया
विश्व शांति के नाम
फिर उसे सहसा याद आया
मानवता भी कोई चीज है 
तो उसने उसके नाम पर 
गिरा दिए दो बम
फिर दुनिया से भूख मिटाने के लिए भी
बेचैन हो उठा वह 
तो चार बड़े बम भी गिरा दिए
अचानक उसे याद आया कि
विश्व के देशों में 
आपसी सद्भावना भी ज़रूरी है
 इसलिए उसने दागीं भयंकर मिसाइलें 
अब वह बैठे-बैठे सोच रहा है कि 
इस बार किस परमार्थ के लिए
दागूँ मिसाइलें या गिराऊँ बम !
यह और बात है कि 
उसके परमार्थ से सहम गए हैं हम।

@ गिरीश पंकज

1 comment:

  1. सच यही तो हो रहा है
    प्रेरक रचना

    ReplyDelete