ग़ज़ल/ सरकार के हाथ तलवार
>> Thursday, June 22, 2023
हाथ में जिसके यहाँ सरकार देखेंगे
जान लो के हाथ में तलवार देखेंगे
बात करते हैं मसीहा लोकतन्त्तर की
और पीछे खड्ग में कुछ धार देखेंगे
सह नहीं सकते कभी निंदा स्वयं की वे
ये सियासी हैं महज जयकार देखेंगे
उस बार धोखे में तुम्हारे आ गए थे हम
क्या हमें करना है अब इस बार देखेंगे
याचकों जैसे कभी जो लोग आते थे
बाद में अकसर उन्हें मक्कार देखेंगे
हर तरफ धोखाधड़ी दिखती सियासत में
जाने कब सज्जन यहाँ दो-चार देखेंगे
कुछ अंधेरा देखकर पंकज करेंगे शोर
हम जलाएँ दीप जब अंधियार देखेंगे
@ गिरीश पंकज
9 टिप्पणियाँ:
सराहनीय अभिव्यक्ति सर।
सादर।
----
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार २३ जून २०२३ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
हम जलाएँ दीप जब अंधियार देखेंगे
वाह
बहुत बढ़िया
सेटिंग सही नहीं है कविता की, सुधार की जरुरत है
अच्छी रचना
बहुत सुंदर
सरकार के नाम पर हर बार जुट जाते हैं कुछ मदारी , जनता बन्दर बनी उनकी डुगडुगी पर बस उछल कूद करती रह जाती है ।
होता बस इतना है कि कभी कोई पार्टी तो कभी दूसरी पार्टी सरकार बना लेती है ।
और जनता सोचती है कि किसी एक पार्टी को हरा कर बहुत तीर मार लिया ।
मारक ग़ज़ल
बहुत खूब!
सटीक
बहुत सुंदर सृजन।
सबका आभार
Post a Comment