''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

जिस माली ने कांटें बोए, उसका गली-गली अभिनन्दन?

>> Sunday, October 25, 2009

गीत....
जिस माली ने कांटें बोए, उसका गली-गली अभिनन्दन?
जिसने फूल लगाये उसकी, दुनिया में पहचान कहाँ है?

कैसी उलटी रीत जगत की,
नैतिकता हो गयी पराई.
निर्वसनी पीढी करती है,
अब फैशन शो की अगुवाई.
फूल चमकते हैं कागज के,
असली का सम्मान कहाँ है?
जिसने फूल लगाये उसकी, दुनिया में पहचान कहाँ है?

कैसा है यह दौर यहाँ पर,
शातिर नायक बन कर उभरे.
और सही नायक के घर पर,
अन्धकार देता है पहरे.
चीर सके जो घोर तिमिर को,
अब ऐसा दिनमान कहाँ है?
जिसने फूल लगाये उसकी, दुनिया में पहचान कहाँ है?

कल होता था, आज हो रहा,
कल भी ऐसा देखेंगे.
सच कहने वालों पर झूठे-
जन ही पत्थर फेंकेंगे.
सही-गलत का सच पूछो तो,
बहुतों को भी ज्ञान कहाँ है?
जिसने फूल लगाये उसकी, दुनिया में पहचान कहाँ है?

जिस माली ने कांटें बोए, उसका गली-गली अभिनन्दन?
जिसने फूल लगाये उसकी, दुनिया में पहचान कहाँ है?
गिरीश पंकज 

4 टिप्पणियाँ:

M VERMA October 25, 2009 at 12:51 AM  

जिस माली ने कांटें बोए, उसका गली-गली अभिनन्दन?
जिसने फूल लगाये उसकी, दुनिया में पहचान कहाँ है?
कितने सटीक विसंगति को अपनी रचना मे पिरोया है और अत्यंत खूबसूरती से.

ब्लॉ.ललित शर्मा October 25, 2009 at 1:07 AM  

कल होता था, आज हो रहा,
कल भी ऐसा देखेंगे.
सच कहने वालों पर झूठे-
जन ही पत्थर फेंकेंगे.

सह्स्त्राब्दियों का रोग है,ये ही पत्थर फ़ेंकने वाले है, यही खाने वाले हैं
शुभकामनाएं

समय चक्र October 25, 2009 at 1:32 AM  

bahut hi sundar rachana . dhanyavad.

Yogesh Verma Swapn October 25, 2009 at 3:28 AM  

BEHATAREEN RACHNA GIRISHJI BADHAI KUBUL KAREN.

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP