''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

दर्द मेरा... ज़िन्दगी में आ गयी औरत

>> Sunday, December 6, 2009


दो नयी ग़ज़लें...
(१)
तुम जो आये तो लगे महका चमन
 दर्द मेरा अब तुम्हारा बन गया है 
ज़िन्दगी का इक सहारा बन गया है 
तुम जो आये तो लगे महका चमन
रोज़ ही ऐसा नज़ारा बन गया है
जो बुरा था वो नज़र से गिर गया है 
जो भला था नैन-तारा बन गया है 
ज़िन्दगी ने उसको ऐसा कर दिया है 
था कभी शबनम शरारा बन गया है
इक गया तो दर्द दूजा आ गया 
सिलसिला अब एक प्यारा बन गया है  
हो गया अहसास ग़लती का उसे 
अब सगा पंकज हमारा बन गया है 
(२)
ज़िन्दगी में आ गयी औरत 

ज़िन्दगी में आ गयी औरत 
आदमी को खा गयी औरत 
कौन है माँ-बाप.. भूले सब 
इस तरह से  छा गयी औरत
आदमी कमज़ोर है कितना
हां पता यह पा गयी औरत 
चाह कर वो छूट न पाया 
आ गयी फिर ना गयी औरत 
रूप की ताकत समझती है. 
बस यहीं उलझा गयी औरत  
एक दिन जादू उतरता है 
बन गयी अब माँ गयी औरत  
( मै औरतों का बहुत सम्मान करता हूँ. अच्छी औरतो से भरी है यह दुनिया. लेकिन उपर्युक्त ग़ज़ल में घरफोडू औरतो के सन्दर्भ में कुछ शेर कहने की कोशिश की गयी है. इसे स्त्री -विरोधी विचार न समझा जाये. रचना के मर्म को सुधी पाठक समझेंगे ही,  ऐसा विश्वास है. )

3 टिप्पणियाँ:

करण समस्तीपुरी December 6, 2009 at 11:36 PM  

गिरीश जी,
ग़ज़ल की शुरुआती अशआर पढ़ कर तो मैं सच में कुछ और ही सोचने लगा था किन्तु मकते पर आते आते आपके सोच की गहराई का पाता चला !
अच्छी रचना ! धन्यवाद !!

Kusum Thakur December 6, 2009 at 11:57 PM  

अच्छी रचना है , पर यह ( १ ) के कविता के लिए है ।(२ ) के लिए नहीं ।

Yogesh Verma Swapn December 7, 2009 at 8:27 AM  

behatareen rachnayen.

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP