''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

ग़ज़ल/ अपनी जान जलाते क्यों हो

>> Monday, December 28, 2009


अपनी जान जलाते क्यों हो
लोगों को समझाते क्यों हो 

हृदयहीन बस्ती में जा कर 
अपने शेर सुनाते क्यों हो 

भीतर-भीतर दर्द समेटे 
बाहर तुम मुस्काते क्यों हो 

गूंगी-बहरी कुरसी को तुम 
दर्देदिल बतलाते क्यों हो 


जहां तुम्हारी इज्ज़त न हो
उस दर पे तुम जाते क्यों हो

अगर प्यार सच्चा है तो फिर
इसको सदा छिपाते क्यों हो 

माना के अहसान कर दिया 
हरदम इसे जताते क्यों हो 


दिल से दिल तो ना मिल पाया
केवल हाथ मिलाते क्यों हो 


लोग पढ़ेंगे तेरा लिक्खा
खुद को यूं बहलाते क्यों हो

प्यार नहीं है 'पंकज' से तो
बार-बार यूं आते क्यों हो


6 टिप्पणियाँ:

Pawan Kumar December 29, 2009 at 12:29 AM  

गिरीश जी
बहुत ही सीधे लहजे में कही गयी एक भाव पूर्ण रचना......
ग़ज़ल अच्छी है भाई.!

Alpana Verma December 29, 2009 at 2:13 AM  

बहुत ही सहज सरल शब्दों में आप ने गम्भीर बातें कह दीं.
सभी शेर बहुत अच्छे हैं.

रंजना December 29, 2009 at 4:11 AM  

जहां तुम्हारी इज्ज़त न हो

उस दर पे तुम जाते क्यों हो

WAAH ! WAAH ! WAAH !

BAHUT HI UMDA...SABHI KE SABHI SHER LAJAWAAB !!!

BAHUT HI SUNDAR RACHNA....

समय चक्र December 29, 2009 at 4:38 AM  

ग़ज़ल अच्छी है ...

Yogesh Verma Swapn December 29, 2009 at 7:42 AM  

gambheerta liye huye behatareen rachna.

Divya Narmada December 30, 2009 at 8:02 AM  

'सलिल' कद्रदां मित्र तुम्हारा
उस बिन गजल सुनते क्यों हो?...

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP