''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

- ग़ज़ल/ यार जब कोई पुराना....

>> Friday, January 15, 2010

जीवन क्या है, हर्ष और विषाद का लेखा-जोखा ही तो है. कभी दुखा आता है दबे पाँव, तो कभी सुख दौड़ा चला आता है बाहें पसारे. दोनों का स्वागत करने वाला ही सच्चा मनुष्य है. जीवन का यही मर्म है, मानव जन्म को समझ सकने वाला ही पूर्ण मनुष्य बनता है. बाकी तो खैर जी ही लेते है. जीवन-दर्शन को समझाने के लिए अनेक महान कवियों ने अनेक रचनाएँ की है, जो हमें आज तक प्रेरणाएं देती रहती हैं. उन्हीं से प्रेरित हो कर नए कवि कुछ और बेहतर कहने की कोशिशे करते रहते है. सफल होते हैं, या नहीं, यह दूसरी बात है, लेकिन कुछ बेहतर सोचना और लिखना ही मनुष्य का धर्म है. मै अब कोई रचना करता हूँ, तो यह नहीं समझता कि कोई बड़ी रचना कर दी है. बस परम्परा का अनुस्मरण कर के सृजन करने की कोशिश ही की है. विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूँ, कि मेरी हर कृति एक प्रयोग है. सफलता की मोहर तो काल लगाएगा. हमें तो अपना काम करना है, बस... लेखक को इसकी चिंता भी नहीं करनी चाहिए. खैर, इस लघु-से चिंतननुमा वक्तव्य के बाद पेश है एक ग़ज़ल-

ग़ज़ल.....

यार जब कोई पुराना मिल गया

मुसकराने  का बहाना मिल गया

नेक बेटा देख कर बोला पिता
मुझको तो मेरा खज़ाना मिल गया


धूप अब कैसे  जलायेगी मुझे
पेड़ इक मुझको सयाना मिल गया
 

मुस्कराकर तुमने देखा जब मुझे
इस ज़माने को फ़साना मिल गया

देख कर तेरे नयन को लग रहा

एक बेघर को ठिकाना मिल गया

दोस्त सच्चा मिल गया पंकज अगर

मान लो उसको ज़माना मिल गया

10 टिप्पणियाँ:

Kusum Thakur January 16, 2010 at 12:19 AM  

"दोस्त सच्चा मिल गया पंकज अगर
मान लो उसको ज़माना मिल गया "

कितनी सच्ची बात लिखी है आपने . एक सच्चा दोस्त बहुत किस्मत वालों को मिलते हैं , अगर मिल गया तो सही में इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है !!

Sulabh Jaiswal "सुलभ" January 16, 2010 at 12:53 AM  

दोस्त सच्चा मिल गया पंकज अगर
मान लो उसको ज़माना मिल गया

अच्छा लगा..

ये तो मेरे लिए मानी हुयी बात है.

Yogesh Verma Swapn January 16, 2010 at 4:22 AM  

GIRISH JI , SOCH RAHA THA KISKO CHUNUN VISHESH MAAN KAR , YAHAN TO EK SE BADHKAR EK PANKTIAN HAIN, LAJAWAAB


यार जब कोई पुराना मिल गया
मुसकराने का बहाना मिल गया

नेक बेटा देख कर बोला पिता
मुझको तो मेरा खज़ाना मिल गया

धूप अब कैसे जलायेगी मुझे
पेड़ इक मुझको सयाना मिल गया
YE TO JAAN NIKAAL LE GAIN.

Unknown January 16, 2010 at 7:37 AM  

सही फरमाया आपने..........

ग़ज़ल का एक एक शे'र काबिले-दाद है

दोस्त मिल जाये तो वाकई ज़माना मिल जाता है

अभिनन्दन !

شہروز January 17, 2010 at 5:19 AM  

यार जब कोई पुराना मिल गया
मुसकराने का बहाना मिल गया

नेक बेटा देख कर बोला पिता
मुझको तो मेरा खज़ाना मिल गया

हर शे'र लाजवाब!!लेकिन यह तो मत पूछिए, याद रहने के लिए ही है.

श्रद्धा जैन January 17, 2010 at 7:27 AM  

यार जब कोई पुराना मिल गया
मुसकराने का बहाना मिल गया

waah

नेक बेटा देख कर बोला पिता
मुझको तो मेरा खज़ाना मिल गया

ye kamaal ka sher kaha hai aapne
har pita ke man ki baat

धूप अब कैसे जलायेगी मुझे
पेड़ इक मुझको सयाना मिल गया

kya baat hai kamaal

मुस्कराकर तुमने देखा जब मुझे
इस ज़माने को फ़साना मिल गया

देख कर तेरे नयन को लग रहा
एक बेघर को ठिकाना मिल गया

दोस्त सच्चा मिल गया पंकज अगर
मान लो उसको ज़माना मिल गया

bahut khoobsurat gazal

girish pankaj January 17, 2010 at 7:30 AM  

aabhaar sabhi kaa... khoon barh jata hai, jab achchhe-samajhadaar log aareef karate hai, to. dhanyvaad.....

दिव्य नर्मदा divya narmada January 20, 2010 at 7:14 AM  

salil pankaj mile jab bhee ek sang.

safar shabdon ka suhana mil gaya.

girish pankaj January 23, 2010 at 11:11 PM  

vaah salil ji, aap ka zavab nahi...salil ke sang hi pankaj ka bhala ho sakata hai...

संजय भास्‍कर March 1, 2010 at 4:18 AM  

हर शे'र लाजवाब!

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP