''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

दस फागुनी दोहे

>> Monday, February 22, 2010

होली पास आ रही है. बहुतो पर तो रंग अभी से ही चढ़ रहा है. पता नहीं, होली के दिन उनकी गत क्या होगी..? होली एक नशे की तरह आती है और लोग शरीर और मन दोनों के कपडे उतारने में लग जाते है. गालिया देना, कीचड उछालना, किसी की निंदा करना...बस यही रह गया है होली का अर्थ? सकल-कर्म कर लो और अंत में कह दो-''बुरा न मानो होली है''. गोया होली इज्ज़त उतारने का बहाना है. होली के दिन आदमी के असली चेहरे को भी पढ़ा जा सकता है. साल भर बेचारा वर्जनाओ में रहता है. नकलीपन को ओढ़े रहता है. होली में वह अपनी औकात पर आता है. है तरह से नंगा हो जाता है. तो ऐसा कुछ बन गया है यह त्यौहार. मै रचनाकार हूँ, इसलिए वैसा कुछ नहीं कर सकता. मुझे लगता है, कि रचनाकार समाज को दिशा देने का करता है, वही जब कपडे उतारने लगेगा तो कपडे पहनाने का काम कौन करेगा...? कोई तो बचा रहे. खैर...''थोथी तारीफ'' के 'निकृष्ट-कर्म' से मुक्त हो कर अब होली का सात्विक-मूड बनाया जाये, सो, प्रस्तुत है दस दोहे. होली के रंग में रंगे. होली की एडवांस में बधाई, रंग-गुलाल, (अरे-अरे....) भांग और मिठाइयाँ भी...
दस फागुनी दोहे
(१)
रंग मिले आकाश से, पूरी हो गई आस,
कहा पवन ने अब लगा, सफल हुआ मधुमास.
(२)
इन्द्रधनुष-सा खिंच गया, चित्र बना अभिराम,
धरती नाची इस तरह, राधा संग घनश्याम.
(३)
फाग दिवस है प्रेम का, भूलो सारे राग,
कलुष सभी डालो यहाँ, इसीलिये है आग..
(४)
रंग चढ़ा कुछ इस तरह, गाल हो गए लाल,
राधा बोली हे सखी, छूटे न इस साल.
(५)
पिचकारी के रंग में, भरा प्रेम का नीर,
बूँद-बूँद हरने लगी, इस धरती की पीर.
(६)
फागुन आया है सखी, 'वो' भी आयें पास,
बिन उनके तो रंग का, होत न कुछ अहसास.
(७)
होली का मतलब मिलन, रंग-अर्थ है प्यार.
मिले सभी आ कर तभी, सतरंगी संसार.
(८)
रंग चढ़ा ऐसा यहाँ, रही नहीं पहचान.
कहाँ रहा कोई इधर, अब गरीब-धनवान.
(९)
भंग-मिठाई संग हो, तो फागुन का रंग,
बिन इसके दुनिया लगे, हो जैसे बदरंग.
(१०)
रहे साल भर यूं बने, फागुन के दिन चार,
रोज रंग के संग हो, यह सुन्दर संसार...

9 टिप्पणियाँ:

شہروز February 22, 2010 at 3:39 AM  

सतरंगी सुन्दर संसार ! वाह मज़ा आ गया होली का रंग ही गज़ब है!आपको ढेरों बधाई !!

Yogesh Verma Swapn February 22, 2010 at 5:04 AM  

behatareen , holi ke rang men range faguni dohe. badhaai.

नीरज गोस्वामी February 22, 2010 at 5:11 AM  

लाजवाब दोहे..एक से बढ़ कर एक...फागुन का आनंद दिला दिया आपने...
नीरज

डॉ. मनोज मिश्र February 22, 2010 at 6:10 AM  

sbhee behd khoobsoorat,aabhar.

श्रद्धा जैन February 22, 2010 at 7:48 AM  

Holi ke rang mein abhi se bheeg gaye
sabhi dohe ek se badkar ek

Smart Indian February 22, 2010 at 8:42 AM  

हर दोहा एक से बढ़ कर एक!
बधाई!

Udan Tashtari February 22, 2010 at 8:54 AM  

वाह जी, बहुत बेहतरीन फागुनी दोहे...रंग बरसने लगा!!

परमजीत सिहँ बाली February 22, 2010 at 9:16 AM  

बहुत बढ़िया दोहे हैं बधाई।

संजय भास्‍कर March 1, 2010 at 6:14 AM  

एक से बढ़ कर एक!

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP