''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

बुरा न मानो होली है

>> Wednesday, February 24, 2010

होली तो अब आ ही रही है. पिछले दिनों मैंने कुछ फागुनी दोहे लिखे थे, आज एक गीत प्रस्तुत कर रहा हूँ. ''बुरा न मानो होली है''. होलिका में बुराइयों को डाल दिया जाता है. इस गीत में मैंने भी समाज के विभिन्न वर्ग में सक्रिय बुरी प्रवृत्तियों को याद किया है. इसी विश्वास के साथ कि इस होली में इन लोगो की सारी बुराइयां नष्ट हो जायेंगी. तभी एक खुशहाल समाज स्थापित हो पायेगा. पता नहीं ऐसा कभी होगा कि नहीं. मैंने तो व्यंग्य-गीत लिख ही दिया है. अब यह जहाँ तक भी पहुंचे...
(और हाँ, रचनाओं को सुधीपाठको की सराहना मिल रही है, इससे उत्साह बढ़ा है. सबका आभार...)
व्यंग्य-गीत 

बुरा न मानो होली है...... 

कपडे में है नेता लेकिन, हरकत से वह नंगा है,
इसके कारण शहर-गाँव में अकसर होता दंगा है.
इसने नफ़रत फैलाने की, बड़ी 'शॉप' इक खोली है.
बुरा न मानो होली है......

वर्दी में ये कौन खड़ा है, लगता कोई गुंडा है,
मुफ्तखोर कहते हैं इसको, खा-पी कर मुस्टंडा है.
रात में दारू पीता है यह, सुबह भंग की गोली है.
बुरा न मानो होली है......

ये लेखक है, अफसर भी है, अंत-शंट कुछ लिखता है,
छप जाती है पुस्तक-फुस्तक, माल धडाधड बिकता है.
शातिर है भीतर से लेकिन, चिकनी-चुपड़ी बोली है.
बुरा न मानो होली है......

हीरोइन है सुन्दर लेकिन, रोज़ सितम यह ढाती है,
खुला-खुला जीवन है इसका, ये मॉडर्न कहाती है.
कपड़ा खोज रहो हो तन पर? गायब इसकी चोली है.
बुरा न मानो होली है......

जेबें काटी हैं गरीब की, महल-दुमहला तान लिया,
दान-पुन्न थोड़ा-सा कर के, बहुत अधिक सम्मान लिया.
सेठों की खातिर नैतिकता, केवल हंसी-ठिठोली है.
बुरा न मानो होली है......

ये साधू-संन्यासी है, प्रवचन देने में माहिर है,
कितना इसने माल बंटोरा, अब तो ये जग-जाहिर है.
मन ही मन हंसता है पट्ठा, जनता कित्ती भोली है.
बुरा न मानो होली है......

फटे हुए परिधान यहाँ पर, अब फैशन कहलाते हैं,
जिसके तन पर कपडे कम हैं, वही सभ्य बन जाते हैं.
कंडोमी-कल्चर में घर से, केवल आँख-मिचौली है.
बुरा न मानो होली है......

रिश्ते सारे नष्ट हो गए, खून-खून से दूर हुआ,
बस पैसा ईमान बन गया, उफ़ ये तो नासूर हुआ.
बेईमानी हंसती है ससुरी, स्वारथ की मुंहबोली है.
बुरा न मानो होली है......

पद्मश्री कौवे ने पायी, कोयल रोती है चुपचाप,
कैसा है यह दौर यहाँ पर, खलनायक रहता है टॉप.
दुर्जन मालामाल सु-जन की, फटी हुई अब झोली है.
बुरा न मानो होली है......

बहुत हो गया काला-काला, अब सफ़ेद की बारी है,
रंग सुनहरा केवल चमके, इच्छा यही हमारी है.
झूठों का मुंह काला हो, सच्चे को अक्षत-रोली है.
बुरा न मानो होली है......

11 टिप्पणियाँ:

ब्लॉ.ललित शर्मा February 24, 2010 at 9:45 AM  

पद्मश्री कौवे ने पायी, कोयल रोती है चुपचाप,
कैसा है यह दौर यहाँ पर, खलनायक रहता है टॉप.

क्या भैया! मारा पापड़ वाले को।

पुस्पक विमान की सवारी जब तक कौवे करते रहेगें।
देखते रहना देश के हंस युं ही जार-जार रोते रहेंगे।


बुरा न मानो होली है।

रानीविशाल February 24, 2010 at 10:56 AM  

Bahut satik tikhe kataksh ....kitu satya! bahut khub...Abhar
http://kavyamanjusha.blogspot.com/

Udan Tashtari February 24, 2010 at 2:37 PM  

पद्मश्री कौवे ने पायी, कोयल रोती है चुपचाप,
कैसा है यह दौर यहाँ पर, खलनायक रहता है टॉप.
दुर्जन मालामाल सु-जन की, फटी हुई अब झोली है.
बुरा न मानो होली है......


--हर छंद करारा झटका है..बहुत मस्त!!

Yogesh Verma Swapn February 24, 2010 at 6:12 PM  

पद्मश्री कौवे ने पायी, कोयल रोती है चुपचाप,
कैसा है यह दौर यहाँ पर, खलनायक रहता है टॉप.

wah girish ji , karara kataksh hai, holi ki mangal kaamnayen.

कडुवासच February 24, 2010 at 6:59 PM  

... बहुत ही सुन्दर गीत, शुरु से अंत तक एक-एक शब्द सच्चाई बयां कर रहा है, प्रभावशाली गीत के लिये बधाई .... होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं !!!!

गजेन्द्र सिंह February 24, 2010 at 9:32 PM  

bahut sunder ............

sunil gajjani February 24, 2010 at 10:17 PM  

krara vyangya hai, behad sunder ,sadhuwad aap ko.

Kusum Thakur February 25, 2010 at 1:37 AM  

वाह , पंकज जी बहुत ही सुन्दर और सटीक व्यंग है !! होली की अनेक शुभकामनाएं !!

shama February 25, 2010 at 10:30 AM  

कपडे में है नेता लेकिन, हरकत से वह नंगा है,
इसके कारण शहर-गाँव में अकसर होता दंगा है.
इसने नफ़रत फैलाने की, बड़ी 'शॉप' इक खोली है.
बुरा न मानो होली है......
Maza aa gaya!

संजय भास्‍कर February 25, 2010 at 9:13 PM  

वाह , पंकज जी बहुत ही सुन्दर और सटीक व्यंग है !! होली की अनेक शुभकामनाएं !!

संजय भास्‍कर February 25, 2010 at 9:14 PM  

बहुत सुन्दर रचना । आभार

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP