''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

ग़ज़ल/ तुम तो केवल इन आँखों को कहने दो

>> Saturday, April 24, 2010

पृथ्वी दिवस के बाद कल विश्व पुस्तक दिवस भी निकल गया. उस अवसर पर कुछ पोस्ट करना चाहता था, लेकिन कर नहीं पाया. पुस्तक के महत्त्व पर कभी पच्चीस दोहे लिखे थे, उन्हें फिर कभी दूंगा, फिलहाल तो आज एक ग़ज़ल पेश है. शायद.. कुछ लोगों को पसंद आ जाये. 

क्यों ज़ुबान को ज़हमत दो बस रहने दो
तुम तो केवल इन आँखों को कहने दो

बड़े काम की हैं अपनी प्यारी आँखें
एक सलोना सुन्दर-सपना पलने दो

इक दिन हो सकता है दिल ये मिल जाये 
अगर दुश्मनी टलती है तो टलने दो

हम तो थक कर बैठ गए लेकिन यारो 
जो चलता है उस राही को चलने दो

अभी ज़िंदगी का पहला पग रक्खा है
अरे उसे कुछ ठंडी-गरमी सहने दो

धीरे-धीरे बच्चा दौड़ लगाएगा
चलने दो, गिरने दो, उसे संभलने दो

ये तो साबुन है सारे ग़म धो देगा
बहते हैं गर आँसू इनको बहने दो 

माना के हर बार हसरतें टूटी हैं
मगर जला फिर दीप आस का जलने दो 

कितनी यादों के तुम महल बनाओगे 
बुरी याद के हर मकान को ढहने दो 

रो-रो कर के उसके आँसू सूख गए
मत रोको पंकज को अब तो हँसने दो

12 टिप्पणियाँ:

मनोज कुमार April 24, 2010 at 7:24 AM  

इस ग़ज़ल को पढ़ कर मैं वाह-वाह कर उठा।

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार April 24, 2010 at 7:31 AM  

गिरीशजी,
जो नहीं दे पाए उस क्षति की भरपूर पूर्ति करदी है आपने इस शानदार ग़ज़ल के द्वारा

इक दिन हो सकता है दिल ये मिल जाये
अगर दुश्मनी टलती है तो टलने दो

बहुत बड़ा शे'र कह गए , भाई साहब !
…और
क्या नया अंदाज़ है कहने का …

ये तो साबुन है सारे ग़म धो देगा
बहते हैं गर आँसू इनको बहने दो

आपका कलाम लगातार पढ़ने की इच्छा रहेगी , बहुत शुभकामनाएं !

विनोद कुमार पांडेय April 24, 2010 at 8:44 AM  

गिरीश जी धन्यवाद कहना चाहूँगा...आपकी इस बेहतरीन ग़ज़ल को पढ़ कर मन प्रसन्न हो गया..

girish pankaj April 24, 2010 at 9:00 AM  

manoj ji, rajendra bhai, air vinod bhai, aap logon ki dil se dee gayee badhaiyon se lagaa, ab bhi log hai jo chahate hai, ki achchha srajaan gatimaan rahe. bani rahe yah bhavanaa.

राजकुमार सोनी April 24, 2010 at 9:40 AM  

भाई साहब,
एक दिन ऐसा आने वाला है जब सिर्फ अच्छे लोग ही ब्लागजगत पर बचे रहेंगे। मैं टिप्पणी के तौर पर कोई प्रमाणपत्र देने नहीं आया आपके ब्लाग पर लेकिन इतना जरूर कहूंगा। जो कुछ आपने लिखा है उसे लिखने लिए समय के साथ श्रम और दिमाग के साथ दिल की जरूरत होती है। बीबी, टीवी, गहनों पर कूड़ा लिखने वाले इसे नहीं समझ सकते हैं।

ब्लॉ.ललित शर्मा April 24, 2010 at 10:20 AM  

गिरीश भैया गुस्ताखी माफ़ हो,
दो पंक्तियाँ मुझे याद आ रही हैं।

अधरों पर शब्दों को लाकर मन के भेद न खोलो
मैं आंखों से ही सुन सकता हुं तुम आखों से ही बोलो
आगे राजकुमार भाई ने कह ही दिया है।
सुंदर गजल के लिए आभार

Udan Tashtari April 24, 2010 at 11:39 AM  

धीरे-धीरे बच्चा दौड़ लगाएगा
चलने दो, गिरने दो, उसे संभलने दो


-बहुत उम्दा शेर निकाले हैं आपने, बधाई..बेहतरीन गज़ल!!

संजय भास्‍कर April 24, 2010 at 5:23 PM  

गिरीशजी,

आपका कलाम लगातार पढ़ने की इच्छा रहेगी , बहुत शुभकामनाएं !

संजय भास्‍कर April 24, 2010 at 5:24 PM  

हर शब्‍द में गहराई, बहुत ही बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

कडुवासच April 24, 2010 at 7:55 PM  

इक दिन हो सकता है दिल ये मिल जाये
अगर दुश्मनी टलती है तो टलने दो
.....बहुत खूब,लाजवाब .... सभी शेर एक से बढकर एक हैं ...बेहद प्रसंशनीय गजल,बहुत बहुत बधाई !!!

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" April 24, 2010 at 8:19 PM  

एक एक शेर बेहतरीन हैं ! क्या ग़ज़ल है ! गजब ! सहज सरल शब्दों में गहरी बातें ! वाह जी !

Alpana Verma April 25, 2010 at 12:48 PM  

कितनी यादों के तुम महल बनाओगे
बुरी याद के हर मकान को ढहने दो
--
धीरे-धीरे बच्चा दौड़ लगाएगा
चलने दो, गिरने दो, उसे संभलने दो
--अच्छा सन्देश देते ..जीवन जीने का मन्त्र पढ़ता हुआ शेर!

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP