''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

कानपुर के अभिषेक को समर्पित एक गीत

>> Thursday, May 27, 2010


आज एक समाचार पढ़ा कि जूता पालिश करने वाले पिता के मेहनतकश बेटे ने लालटेन की रौशनी में पढ़ाई करके 'आईआईटी'की परीक्षा पास की.पिछले दिनों एक और खबर आई थी, कि एक मजदूर का लड़का कलेक्टर बन गया.समय-समय पर इस तरह की प्रेरक खबरे उन बच्चों का हौसला बढ़ाती है जो तनिक-सी परेशानियों से घबरा जाते है. आज बहुत से संपन्न परिवार के लड़कों को तमाम तरह की सुविधाएँ चाहिए, तब तो उनका पढ़ने का मूड बनाता है. दूसरी तरफ ये बच्चे है, जो अपना इतिहास खुद लिखते है. अँधेरे के खिलाफ लड़ने वाले इन युवको को केवल नमन किया जा सकता है. ये ही सच्चे नायक हैं. भारत जैसे विकासशील देश में जब कोई अभावग्रस्त युवक सफल हो कर चमकता है तो संतोष होता है,कि अभी भी संभावना जिंदा है. वरना जैसा माहौल है, उसे देख कर तो लगता है कि सारा उजाला एक वर्ग विशेष के हिस्से में ही चला जा रहा है. लेकिन कानपुर के अभिषेक की मेहनत ने साबित कर दिया है, कि अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है..हम भी औरों की तरह अपना चेहरा चमका सकते है. बस, इसी खबर ने आज मन में हलचल पैदा कर दी और यह गीत बन गया, देखें.... 

गीत.....
   
अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है, 
भले मौसम हो कैसा भी, कली यह खिल ही जाती है.

कहाँ तकदीर लिखती है, उजाला सबके हिस्से में,
कहाँ खुशियाँ नज़र आती हैं, अक्सर अपने किस्से में.
मगर मेहनत कड़ी कर लें, खुशी तब मुस्कराती है.
अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है...

कहा था ईश ने हमको, करो संघर्ष जीवन में,
तभी मै दे सकूंगा ओ मनुज, उत्कर्ष जीवन में.
इसी के वास्ते संघर्ष, अपनी आज थाती है..
अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है..

अँधेरे से लड़े हैं हम, उजाला तब मिला हमको,
चले आओ कि हम भी बाँट दें, उजियार कुछ तुमको.
जो हैं श्रम के पुजारी, रौशनी उनको सुहाती है...
अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है...

नहीं मिलता यहाँ कुछ भी, सरलता से कभी साथी,
अगर हम चाहते हैं रोशनी, जल जाये बस बाती.
सफलता साधको के द्वार पर झाड़ू लगाती है.

अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है,
भले मौसम हो कैसा भी, कली यह खिल ही जाती है.

14 टिप्पणियाँ:

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" May 27, 2010 at 10:52 PM  

सबसे पहले तो कानपूर के गंगापुर कॉलोनी के अभिषेक कुमार भारती को बधाई ... उसने ये साबित कर दिया है की मेहनत से इंसान बहुत कुछ कर सकता है ...
आपकी यह रचना भी बहुत सुन्दर है ... हौसला बढाती ... एक आशावादी रचना ...

Archana Chaoji May 27, 2010 at 10:58 PM  

बहुत ही सुन्दर गीत बच्चो के लिए प्रेरक .............
मेहनतकश बच्चो को बधाई ..................और सुखद भविष्य की शुभकामना .............

संगीता स्वरुप ( गीत ) May 27, 2010 at 11:03 PM  

ये गीत "परिश्रम ही सफलता की कुंजी है".....बताता हुआ.....बहुत सुंदर अभिव्यक्ति...

अभिषेक के लिए शुभकामनायें

36solutions May 27, 2010 at 11:22 PM  

सफलता साधको के द्वार में झाड़ू लगाती है.

प्रेरणास्‍पद गीत, धन्‍यवाद भईया.

शिवम् मिश्रा May 27, 2010 at 11:24 PM  

बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ..........मेहनतकश बच्चो को बधाई ..................और सुखद भविष्य की शुभकामना .............|

स्वप्निल तिवारी May 27, 2010 at 11:38 PM  

behad prerak rachna hai ... gudri me laal chipa hota hai ..iska sateek udaharan hai ye bachha.. aisi prerak rachnaon ki aawashyakta hai samaaj ko ...

विनोद कुमार पांडेय May 28, 2010 at 1:09 AM  

chacha ji prnaam...

bilul sach se rubru karwati aapki yah kavita hausalon se bhar deti hai waise bhi aapki rachnaon ka koi jawab nahi hota par aaj ek badhiya prsang se bhari hue satik chitran karati behtareen rachana hai..mujhe bahut hi achcha laga..prnaam chacha ji

राज भाटिय़ा May 28, 2010 at 1:55 AM  

अभिषेक कुमार भारती को मेरा आशीर्वाद, मैने यह खबर कल पढी थी, बहुत सुंदर लगा, कुछ समय पहले एक चपडासी की लडकी कलेकटर बनी... ऎसी खबरे सुन कर लगता है आज भी हमारे देश मै लायक नो जवानो की कमी नही, धन्य है वो मां बाप जो अपने बच्चो मै ऎसे संस्कार डालते है

दीपक 'मशाल' May 28, 2010 at 2:04 AM  

आपकी कलम से निकली रचना की मैं क्या तारीफ करुँ... हाँ पर अभिषेक की तारीफ तो कर ही सकता हूँ.

अंजना May 28, 2010 at 2:46 AM  

अच्छी रचना..
अभिषेक के लिए ढेरो शुभकामनायें

Anonymous May 28, 2010 at 3:42 AM  

अगर हम ठान लें मन में, सफलता पास आती है,
भले मौसम हो कैसा भी, कली यह खिल ही जाती है.!!
बहुत ओजस्वी है यह गीत !!! बहुत बहुत बधाई !

संगीता स्वरुप ( गीत ) May 30, 2010 at 11:25 PM  

आपकी ( नून , तेल ,लकड़ी के पीछे /गीत ) रचना चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर मंगलवार १.०६.२०१० के लिए ली गयी है ..
http://charchamanch.blogspot.com/

श्रद्धा जैन May 31, 2010 at 7:30 AM  

Sach kaha hai Girish ji
agar man mein thaan le to manzil mil hi jaati hai

संजय भास्‍कर June 2, 2010 at 4:45 PM  

हर शब्‍द में गहराई, बहुत ही बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP