''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

भूल गया सारी कडुवाहट इतना ज्यादा प्यार मिला

>> Tuesday, June 8, 2010

नई ग़ज़ल..

ग़ज़ल के हर शेर अपनी बात खुद बयाँ  कर देते है. इसलिए उनके लिए कुछ लिखना ठीक नहीं, इसलिए बिना किसी लम्बी व्याख्या के, पेश है मेरी नई ग़ज़ल...

जितना मुझको मिला सच कहूँ जी भरकर उपहार मिला
भूल गया सारी कडुवाहट इतना ज्यादा प्यार मिला

जैसा दोगे इस दुनिया में वैसा ही तुम पाओगे 
एक नहीं यह अनुभव सबको जीवन में हर बार मिला

तुम क्या आए ये मौसम भी अब कुछ-कुछ रूमानी है
गर्मी में बरसात हो गयी, घर बठे त्यौहार मिला 

पास अगर है पद-पैसा तो दुनिया शीश झुकाती है
खाली जेबों को दुनिया में मरा हुआ व्यवहार मिला 

मैंने उनको राह दिखाई अब उसने मुँह फेर लिया
उनकी नैया पार हो गयी,बस हमको मँझधार मिला

प्यार लुटाया अपना जिसने, उसको हरदम प्यार मिला
जैसी करनी वैसी भरनी इस जीवन का सार मिला

अपनेपन की आस लिए हम उन लोगों के बीच गए 
हमको अपने हिस्से केवल इक गंदा बाज़ार मिला  

सुबह-सुबह मै डर जाता हूँ कैसे देखूँ ये मंजर
खूँ से लथ-पथ रोज़ाना अब मुझको हर अखबार मिला 

कैसे अपनी हालत पंकज ठीक भला मैं कर पता 
जो हकीम था इस बस्ती में वो खुद ही बीमार मिला

13 टिप्पणियाँ:

राजीव तनेजा June 8, 2010 at 9:51 PM  

आपकी हर पंक्ति में गहरा व्यंग्य होता है...बधाई

ब्लॉ.ललित शर्मा June 8, 2010 at 10:23 PM  

मैंने उनको राह दिखाई अब उसने मुँह फेर लिया
उनकी नैया पार हो गयी,बस हमको मँझधार मिला

दुनिया मतलब की है
हर शेर लाजवाब है।

आभार

संगीता स्वरुप ( गीत ) June 8, 2010 at 10:52 PM  

मैंने उनको राह दिखाई अब उसने मुँह फेर लिया
उनकी नैया पार हो गयी,बस हमको मँझधार मिला

आज के वक्त में सटीक बात कह दी है...खूबसूरत ग़ज़ल/

पंकज कुमार झा. June 8, 2010 at 11:25 PM  

हमको अपने हिस्से केवल इक गंदा बाज़ार मिला....लेकिन बावजूद इसके आपके प्रति आश्वस्त हूं गिरीश जी....आपने थाईलेंड की यात्रा के बाद यह घोषित किया था कि "बाज़ार से गुजरा हूं खरीदार नहीं हूं"... बिना "तिजारत" किये बाज़ार घुमते रहें आप यही निवेदन और शुभकामना भी.
पंकज झा.

माधव( Madhav) June 8, 2010 at 11:54 PM  

fabulous

संजय भास्‍कर June 9, 2010 at 2:17 AM  

आपने बड़े ख़ूबसूरत ख़यालों से सजा कर एक निहायत उम्दा ग़ज़ल लिखी है।

कडुवासच June 9, 2010 at 4:32 AM  

...बेहद प्रभावशाली व प्रसंशनीय गजल!!!

शिवम् मिश्रा June 9, 2010 at 5:41 AM  

बेहद उम्दा हर बार की तरह ! आभार !

Parul kanani June 9, 2010 at 6:44 AM  

wah sir..wah wah ! :))

विनोद कुमार पांडेय June 9, 2010 at 11:44 AM  

सुबह-सुबह मै डर जाता हूँ कैसे देखूँ ये मंजर
खूँ से लथ-पथ रोज़ाना अब मुझको हर अखबार मिला

चाचा जी ग़ज़ल हो या कविता ..आप बेहतरीन लिखते है यह कहने की बात नही है फिर भी कह रहा हूँ..हर एक लाइन में जबरदस्त भाव समाहित है..सुंदर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद प्रणाम

वाणी गीत June 9, 2010 at 7:08 PM  

मैंने उनको राह दिखाई अब उसने मुँह फेर लिया
उनकी नैया पार हो गयी,बस हमको मँझधार मिला...
और
जितना मुझको मिला सच कहूँ जी भरकर उपहार मिला
भूल गया सारी कडुवाहट इतना ज्यादा प्यार मिला...
एक पल आशा एक पल निराशा ...यही दुनिया का कारोबार है ...!!

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार June 9, 2010 at 9:47 PM  

अभी शस्वरं पर मैंने रूमानी ग़ज़लें लगा रखी है …और आपका यह शे'र भी है रूमानियत से लबरेज़ …
"तुम क्या आए ये मौसम भी अब कुछ-कुछ रूमानी है
गर्मी में बरसात हो गयी, घर बैठे त्यौहार मिला"
पूरी ग़ज़ल अच्छी है , लेकिन
अभी इस रंग में ही डूबा रहना चाहूंगा …
- राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं

ज्योत्स्ना पाण्डेय June 11, 2010 at 10:33 PM  

खूबसूरत गज़ल.....तीक्षण व्यंग्य...
अतिसुन्दर!

बधाई!

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP