''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

तरही ग़ज़ल/ वो कहीं पर भी कामयाब नहीं...

>> Tuesday, June 22, 2010

बहुत पहले रायपुर में मेरे शायर मित्रों ने एक मिसरा दिया था-''वो कहीं पर भी कामयाब नहीं'' तरही मिसरा के बारे में सुधी पाठक जानते ही है, कि एक लाइन दे दी जाती है, फिर उसको शामिल करके कुछ शेर कहने पड़ते है. उर्दू साहित्य की इस रोचक-परम्परा के कारण अनेक ग़ज़लें तैयार हो जाती है. मैं भी कुछ कोशिशें करता रहता हूँ.''वो कहीं पर भी कामयाब नहीं'' को आगे बढ़ाने की कोशिश में कुछ शेर बन गए. एक सुखद संयोग देखिये, कि ''वो कहीं पर भी कामयाब नहीं'' की अगली पंक्ति मैंने लिखी ''जिसकी आँखों में कोई ख़्वाब नहीं'' मज़े की बात, जब नशिस्त(गोष्ठी) हुई, तो एक वरिष्ठ शायर राजा हैदरी भी बिल्कुल यही पंक्ति लिख कर लाए थे. सारे लोगों को अच्छा लगा कि दो लोगो, ने एक जैसा सोचा और एक जैसे शब्द भी लिखे. शेरोशायरी में रूचि रखने वाले मित्र भी शेर कहें. क्योंकि इसमे अभी भरपूर गुंजाइश है. रदीफ़ के लिए बहुत-से शब्द अभी बाकी हैं. बहरहाल, कई साल पहले कही गयी ग़ज़ल आज अचानक मिल गयी, सो उसे प्रस्तुत करने का मोह संवरण नहीं कर पाया. देखे....

ग़ज़ल

वो कहीं पर भी कामयाब नहीं
जिसकी आँखों में कोई ख्वाब नहीं 

ये जो शब है करूंगा पार इसे
हाथ दीपक है माहताब नहीं

हर सवालों का है ज़वाब यहाँ 
पर तेरे हुस्न का ज़वाब नहीं

रूखी-सूखी भी खा के मस्ती है
यार माना के हम नवाब नहीं

सबके हिस्से में बस रहें खुशियाँ 
आया अब तक वो इन्कलाब नहीं

वो भी इनसान है भला कैसा 
जिसके जीवन में गर सवाब नहीं

है मुकद्दर भरा ये खारों से 
मेरे हिस्से में इक गुलाब नहीं

ज़िंदगी है खुली किताब मेरी
आओ पढ़ लो कोई नकाब नहीं

फूल को अब निहारे क्यों दुनिया 
उसमें पंकज अगर शबाब नहीं

17 टिप्पणियाँ:

शिवम् मिश्रा June 22, 2010 at 12:01 PM  

"सबके हिस्से में बस रहें खुशियाँ
आया अब तक वो इन्कलाब नहीं"

बेहद उम्दा!

Udan Tashtari June 22, 2010 at 3:28 PM  

है मुकद्दर भरा ये खारों से
मेरे हिस्से में इक गुलाब नहीं

-वाह!! बहुत खूब..आनन्द आ गया.

वाणी गीत June 22, 2010 at 5:09 PM  

ज़िंदगी है खुली किताब मेरी
आओ पढ़ लो कोई नकाब नहीं...
कवि अपनी जिंदगी ही तो बयां कर देता है कविताओं में ..
वो कहीं पर भी कामयाब नहीं
जिसकी आँखों में कोई ख्वाब नहीं ...
ख्वाब जरुर होने चाहिए ...जीने के लिए ...

अर्थपूर्ण ग़ज़ल ...आभार ...!!

विनोद कुमार पांडेय June 22, 2010 at 6:55 PM  

चाचा जी , आज सुबह की शुरुआत आप की इस बेहतरीन ग़ज़ल को पढ़ कर रहा हूँ..बहुत बढ़िया ग़ज़ल हर पंक्तियाँ सुंदर भाव लिए हुए है...

और हाँ चाचा जी आप बहुत देर तक आपकी विचार और बातें सुनी भी ..बहुत बढ़िया लगा....प्रणाम चाचा जी..

शेरघाटी June 22, 2010 at 7:28 PM  

यूँ तो हर शेर लाजवाब है लेकिन पाश का स्मरण कराता मतला खूब है
वो कहीं पर भी कामयाब नहीं
जिसकी आँखों में कोई ख्वाब नहीं

shahroz

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार June 22, 2010 at 9:13 PM  

गिरीशजी ,
क्या शे'र दिया है … तबीयत ख़ुश हो गई !
हर सवालों का है ज़वाब यहां
पर तेरे हुस्न का ज़वाब नहीं

मत्ला तो शानदार है ही ।

पूरी ग़ज़ल के लिए मुबारकबाद !

- राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं

संगीता स्वरुप ( गीत ) June 22, 2010 at 10:12 PM  

बेहतरीन ग़ज़ल...सकारात्मकता को बताती हुई

vandana gupta June 22, 2010 at 11:15 PM  

बेह्द उम्दा और खूबसूरत प्रस्तुति।

राज भाटिय़ा June 23, 2010 at 12:50 AM  

वो कहीं पर भी कामयाब नहीं
जिसकी आँखों में कोई ख्वाब नहीं
आप की सारी गजल ही लाजवाब है जी, बहुत सुंदर, बिना ख्वाब देखे कोन मंजिल तक पहुचेगा??

Anonymous June 23, 2010 at 7:30 AM  

है मुकद्दर भरा ये खारों से
मेरे हिस्से में इक गुलाब नहीं!!!
मर्म को छूते ये शेर ,हृदय में गहरी पैठ बना लेते हैं !
और दर्द के तार छेड़ देतें हैं ! शब्द साथ छोड़ देते हैं ! आभार !

अमिताभ मीत June 23, 2010 at 10:13 AM  

वो कहीं पर भी कामयाब नहीं
जिसकी आँखों में कोई ख्वाब नहीं

बेहतरीन ! उम्दा शेर कहे हैं भाई !!

ASHOK BAJAJ June 23, 2010 at 11:35 AM  

बहुत अच्छा लगा .अशोक बजाज

कडुवासच June 24, 2010 at 5:29 AM  

...अब क्या कहें ... जय हो!!!!

Rahul Singh June 24, 2010 at 11:44 PM  

ras pan kiya, lekin saras tippani apne bute ki nahi. aneko badhaiya.

Umesh June 25, 2010 at 10:22 AM  

बहुत बढिया गज़ल है गिरीश जी। मज़ा आ गया। वो कहीं पर भी कामयाब नहीं, जिसकी आंखों में कोई ख़्वाब नहीं। ख़्वाबों के दिये जलाये रखना ही कवि की सफलता है।

sanu shukla June 26, 2010 at 9:48 AM  

bahut hi umda rachna...

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" June 26, 2010 at 7:56 PM  

हर सवालों का है ज़वाब यहाँ
पर तेरे हुस्न का ज़वाब नहीं

क्या बात है !

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP