''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

ब्लाँग आँफ द मंथ का पुरस्कार

>> Thursday, July 22, 2010

आप की शुभकामनाएं साथ हैं
क्या हुआ गर कुछ बलाएँ साथ है.

हारने का अर्थ यह भी जानिए
जीत की संभावनाएं साथ है

इस अँधेरे को फतह कर लेंगे हम
रौशनी की कुछ कथाएँ साथ है.

आप की शुभकामनाएं साथ हैं 
ये पंक्तियाँ फिर दुहरा रहा हूँ, क्योंकि इसका एक कारण है.
ईटिप्स ब्लाँग टीम ने सूचित किया है,कि मई-2010 के लिये  मेरे ब्लॉग ''गिरीश पंकज'' एवं ,"सदभावना दर्पण" को सामूहिक रुप से ब्लाँग आँफ द मंथ का पुरस्कार दिया गया है. हर महीने की तरह इस बार भी ब्लाँग आँफ द मंथ के पुरस्कारो की घोषणा कर दी गयी है । ब्लाँगर साथियो को उत्साहित करने के लिये पिछले साल शुरू किये गये इस पुरस्कार के अन्तर्गत महीने  के सर्वश्रेठ ब्लाँग को चुनकर उन्हे पुरस्कृत किया जाता है । ब्लाँग चयन के लिये एक समिति "BLOG OF THE MONTH FOUNDATION" बनाई है. पुरस्कार स्वरुप कोई राशि नहीं दी जाती ।
मार्च-2010 के लिये यह आनलाँईन पुरस्कार आपके अपने पसंदीदा ब्लाँग "छीटेँ और बोछारेँ" को दिया जा रहा है। वहीँ अप्रैल-2010 के लिये यह पुरस्कार आपके अपने चहेते ब्लाँग "ग्यान दर्पण" को दिया जा रहा है । इसके शानदार लेखोँ और ब्लाँग जगत मे साक्रिय भागीदारी के लिये ग्यान दर्पण को यह पुरस्कार दिया जा रहा है । वहीँ मई-2010 के लिये यह पुरस्कार मेरे ब्लॉग ''गिरीश पंकज'' एवं ,"सदभावना दर्पण" को सामूहिक रुप से दिया गया है.
कोई भी सही सम्मान रचनात्मक ऊर्जा को बढ़ाता ही है. मुझे बहुत अच्छा लगता है कि कोई सम्मान अचानक मिले. उसके लिये हम जोड़-तोड़ न करे. तभी सार्थकता है. वर्ना आजकल पुरस्कारों का माफिया सरगर्म है. सौभाग्यवश ब्लोग की दुनिया में अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है. यहाँ अभी भी सही चयन की परम्परा नज़र आ रही है. मैं ईटिप्स द्वारा प्रदत्त सम्मान को सगर्व ग्रहण करता हूँ. इन पंक्तियों के साथ, कि ''आप की शुभकामनाएं साथ हैं''

36 टिप्पणियाँ:

शिवम् मिश्रा July 22, 2010 at 10:29 AM  

बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

विनोद कुमार पांडेय July 22, 2010 at 11:12 AM  

badhai ho chacha ji

Udan Tashtari July 22, 2010 at 11:14 AM  

बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार July 22, 2010 at 11:17 AM  

ब्लॉग ऑफ द मंथ पुरस्कार पाने पर बहुत बहुत बधाई गिरीशजी !
शुभकामनाओं सहित
- राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं

Jandunia July 22, 2010 at 11:25 AM  

जनदुनिया की तरफ से पंकज जी को बहुत-बहुत बधाई

شہروز July 22, 2010 at 11:42 AM  

मज़ा आ गया सुनकर ! ढेरों हार्दिक मुबारक बाद !हमज़बान पर आपके कमेन्ट से ही मैंने पिछली पोस्ट की शुरुआत की थी .

संगीता स्वरुप ( गीत ) July 22, 2010 at 12:37 PM  

बहुत बहुत बधाई ..

अविनाश वाचस्पति July 22, 2010 at 3:58 PM  

बधाई बंधु

ब्लॉ.ललित शर्मा July 22, 2010 at 6:02 PM  

गाड़ा-गाड़ा बधाई

Anonymous July 22, 2010 at 6:44 PM  

भाई साहब को बधाइंया!

वाणी गीत July 22, 2010 at 7:39 PM  

बहुत बधाई व शुभकामनायें ...!

36solutions July 22, 2010 at 7:41 PM  

गाडा गाडा बधई भईया.

गुड्डोदादी July 22, 2010 at 7:43 PM  

शुभ कामनाएं

ASHOK BAJAJ July 22, 2010 at 7:48 PM  

ढेर सारी बधाइया .यह लायक का सम्मान है.

Unknown July 22, 2010 at 9:26 PM  

बहुत बहुत बधाई गिरीश जी!

girish pankaj July 22, 2010 at 9:50 PM  

अरे....१५ बधाइयाँ ? यह संख्या भी बहुत लगती है मुझे.. १५ लोग तो है, जो दिल से बधाई देने चले आये. सबका दिल से धन्यवाद करता हूँ. स्नेह बना रहे. संतोष होता है,कि आपके काम पर लोगों की नज़र रहती है. हम अपना काम करते रहे., बस.

arvind July 22, 2010 at 10:02 PM  

बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

रवीन्द्र प्रभात July 22, 2010 at 10:41 PM  

बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

Coral July 22, 2010 at 11:56 PM  

बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

Tafribaz July 22, 2010 at 11:59 PM  

ब्लाँग आँफ द मंथ का पुरस्कार
मुझे भी दो दोस्तों
इतने लोगो को हिट कराया है

vandana gupta July 23, 2010 at 12:03 AM  

बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

रश्मि प्रभा... July 23, 2010 at 12:29 AM  

बहुत बहुत बधाई

shikha varshney July 23, 2010 at 2:07 AM  

बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') July 23, 2010 at 4:25 AM  

Pranam Bhaiya
proud to be your fan.
Congrats a lot.

स्वप्न मञ्जूषा July 23, 2010 at 6:16 AM  

बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

rashmi ravija July 23, 2010 at 8:33 AM  

बहुत बधाई व शुभकामनायें ...!

रमेश शर्मा July 23, 2010 at 9:05 AM  

दिल से बधाई ........शुभकामनायें

Subhash Rai July 23, 2010 at 11:56 AM  

गिरीश भाई, मुझे तो दोपहर को ही पता चल गया था, पर देखिये न यहां आप की देहरी तक आते आते इतनी देर हो गयी कि पंक्ति में एकदम पीछे खड़ा होना पड़ा। खैर यहीं से हाथ हिला रहा हूं आप की सफलता के लिये। आप को अरसे से जगह-जगह खास तौर से सृजनगाथा पर लिखते देखता आया हूं। बहुत सारी बधाइयां।

Umesh July 23, 2010 at 5:37 PM  

बहुत-बहुत बधाइयाँ गिरीश जी।

Unknown July 23, 2010 at 11:27 PM  

गिरीश भाई,बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ

संजय भास्‍कर July 24, 2010 at 5:42 AM  

बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

संजय भास्‍कर July 24, 2010 at 5:43 AM  

बहुत बधाई व शुभकामनायें ...!

Anonymous July 24, 2010 at 9:27 AM  

एक बार पुन: पंकज जी को बधाई



अगर आप लोग सुरु करना चाहते हैँ अपनी होस्टिँग सेवा या फिर बनाना चाहते हैँ एक वेबसाइट तो आईये इटिप्स ब्लाँग पर , क्योँकी केवल आप लोगोँ और ईटिप्स ब्लाँग के पाठको के लिये प्राईस मे भारी छूट है ।

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" July 26, 2010 at 1:06 AM  

हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

सुरेश यादव July 26, 2010 at 8:04 AM  

गिरीश पंकज को हार्दिक बधाई.

शरद कोकास July 26, 2010 at 9:55 AM  

बधाई हो गिरीश भाई ।

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP