''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

गीत/ भगतसिंह बनने की धुन में, इक दिन मारे जाओगे.

>> Saturday, August 14, 2010

आजादी एक महान शब्द है. गुलामी से मुक्ति की चाहत तो मूक पशुओं में भी होती है. फिर हम तो मनुष्य है. बलिदानों के बाद यह देश आज़ाद हुआ.लेकिन आज अपनी हालात क्या है, यह किसी से छिपी नहीं है. आज भी सरकार विरोधी प्रदर्शन करने पर लोग मारे जाते है. निर्मम पिटाई होती हैं लोगों की. अभिव्यक्ति पर अंकुश-सा लगता है. दहेज़ प्रथा पर लिखो चलेगा. 'लिवइन रिलेशनशिप' पर या समलैंगिक संबंधों पर भी लिखो. कंडोम-फंडोम का प्रचार करो, सब चलेगा, मगर सरकार अगर कुछ अन्याय कर रही है तो उसके खिलाफ लिखने पर मुसीबत आ सकती है. सडको पर उतर गए तो डंडे खाओगे. जबरन आगे बढ़े तो गोलियों से भी भूने जा सकते हो. तो ऐसा है अपने देश कलोक्तंत्र. क्या यही है आजादी? नहीं. आजादी है मन की बात कहने की. सरकार अन्याय कर रही है तो उसे आइना दिखाने का नाम है आजादी. लेकिन हमारे देश में इसकी कमी है. इसलिए जब आजादी के जश्न की बात आती है, तो मेरे जैसा आदमी दुखी मन से बधाई स्वीकार करता है. आपको आजादी की बधाई लेकिन हम सोचें कि जो बातें मैंने कहीं है, क्या वे काल्पनिक हैं? एक महान लोकतांत्रिक देश हमें अभी बनाना है. यह काम बाकी है. गांधी-विनोबा जैसे महान लोग नहीं रहे. उनका नाम ले कर रोटियाँ सेंक रहे लोगो पाखंडी है. भविष्य में जब गाँधी-लोहिया और विनोबा को अपने जीवन में उतारने वाले लोग आयेंगे, तभी सच्ची आज़ादी आयेगी. हम इन्तिज़ार करेंगे. तब तक जैसी भी है, इस आजादी का हम स्वागत ही करेंगे और इसका जश्न भी मनाएंगे. क्योंकि अपनाही देश है. अपने ही लोग है.. भले ही शातिर है. बहरहाल, एक गीत देखें... 

यह आजादी कुछ लोगों की, बाकी मुल्क गुलाम है,
सच कहने पर मिली सजाएँ, दिल्ली तो बदनाम है. 

गोरे हट गए काले आ गए, यह कैसा परिवर्तन है?
कदम-कदम पर देख रहे है, सत्ता का ही नर्तन है.
सत्ता का प्रतिरोध करो तो, लाठी-गोली खाओगे.
भगतसिंह बनने की धुन में, इक दिन मारे जाओगे.
अजब मुल्क की गज़ब कथा यह, अकसर कत्लेआम है...
यह आजादी कुछ लोगों की, बाकी मुल्क गुलाम है....

भाषा भी है अंगरेज़ों की, संविधान भी उतरन है.
कैसा है यह देश कि जिसका आयातित-सा चिंतन है. 
लोकतंत्र में राजतंत्र के कीटाणु-से दिखते है,
नेता-अफसर मिलकर दोनों मूँग यहाँ पर दलते है.
आम आदमी दर्द बताने में अब तक नाकाम है.
यह आजादी कुछ लोगों की, बाकी मुल्क गुलाम है...

आजादी का जश्न मनाने नेता-अफसर आगे है,
हम केवल दर्शक है टुच्चे, कितने बड़े अभागे हैं.
भ्रष्ट यहाँ पर भाषण देते, शोषित पीट रहे ताली,
अगर कभी कुछ बात रखी तो तन जाती है 'दोनाली'.
लगता है इस देश का रक्षक केवल अल्ला-राम है..
यह आजादी कुछ लोगों की, बाकी मुल्क गुलाम है...

आजादी को है सलाम पर अब तक लगे अधूरी है.
अभी यहाँ कुर्सी-जनता में, दिखती लम्बी दूरी है.
लोगों का दुःख-दर्द यहाँ पर, सत्ता समझ न पाती है,
मंहगाई, अन्याय देखकर, जनता बस चिल्लाती है.
लोकतंत्र को लूट रहे कुछ, दृश्य बड़ा यह आम है.
यह आजादी कुछ लोगों की, बाकी मुल्क गुलाम है... 

पता नहीं कब देश में फिर से, गांधी बाबा आएंगे.
देश चलाया कैसे जाता, गुंडों को समझायेंगे.
गायें कटती रोजाना और लोग भी मारे जाते हैं,
बेशर्मी से लोग यहाँ बस, हम पर हुकुम चलाते हैं.
नेताओं की खातिर अपने देश का ट्रेफिक जाम है. 
यह आजादी कुछ लोगों की, बाकी मुल्क गुलाम है...

सच कहने पर मिली सजाएँ, दिल्ली तो बदनाम है. 
यह आजादी कुछ लोगों की, बाकी मुल्क गुलाम है.... 

13 टिप्पणियाँ:

राज भाटिय़ा August 14, 2010 at 12:48 PM  

आप के लेख से सहमत हुं, आप अकेले ही नही आप जेसे ओर भी बहुत से लोग है जो इस सुंदर दिन की बधाई भी दुखी मन से स्वीकार करता है, क्योकि उस की आत्मा उस से पुछती है क्या यही आजादी है? तो गुलामी केसी होगी???

شہروز August 14, 2010 at 1:29 PM  

यह आजादी कुछ लोगों की, बाकी मुल्क गुलाम है,
सच कहने पर मिली सजाएँ, दिल्ली तो बदनाम है.

गोरे हट गए काले आ गए, यह कैसा परिवर्तन है?
कदम-कदम पर देख रहे है, सत्ता का ही नर्तन है.

बहुत खूब !

अंग्रेजों से प्राप्त मुक्ति-पर्व
..मुबारक हो!

समय हो तो एक नज़र यहाँ भी:

आज शहीदों ने तुमको अहले वतन ललकारा : अज़ीमउल्लाह ख़ान जिन्होंने पहला झंडा गीत लिखा http://hamzabaan.blogspot.com/2010/08/blog-post_14.html

Udan Tashtari August 14, 2010 at 4:47 PM  

बहुत जबरदस्त और सटीक!

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप एवं आपके परिवार का हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ.

सादर

समीर लाल

Archana Chaoji August 14, 2010 at 5:32 PM  

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं-----

ब्लॉ.ललित शर्मा August 14, 2010 at 5:41 PM  

सांस का हर सुमन है वतन के लिए
जिन्दगी एक हवन है वतन के लिए
कह गई फ़ांसियों में फ़ंसी गरदने
ये हमारा नमन है वतन के लिए

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कडुवासच August 14, 2010 at 6:09 PM  

... बेहद प्रसंशनीय रचना !!!
... स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं !!!

संजय भास्‍कर August 14, 2010 at 6:27 PM  

बहुत अच्छी प्रस्तुति ...मन को छू गयी ..

स्वंत्रता दिवस की बधाइयां और शुभकामनाएं

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } August 14, 2010 at 10:08 PM  

बहुत सच लिखा आपने . पहली बार पढा आपको और मुरीद हो गये एस कविता से

संगीता स्वरुप ( गीत ) August 15, 2010 at 12:17 AM  

कड़वा सच ....

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

डा सुभाष राय August 15, 2010 at 9:12 AM  

आप के गीत से निकला आधुनिक राष्ट्रगान
-----------------------
देश के रक्षक अल्ला राम

जय सिया राम जय सिया राम

सब गुंडे बदमाश जुटे हैं
भारत की रजधानी में

मनमोहन क्या कर पायेंगे
दिल्ली की परधानी में
बिना वजह ये पगड़ीवाला

मारा गया गुलफाम....

जय सिया राम जय सिया राम

कोढ़ तो पहले से ही था अब
खाज के लक्षन भी प्रकटे
बेइमानों की टोली का
सरदार खड़ा कैसे डट के

लूट मचाने वालों का

आराम हुआ हर्राम ....

जय सिया राम जय सिया राम

ASHOK BAJAJ August 15, 2010 at 10:08 AM  

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपको बहुत बहुत बधाई .कृपया हम उन कारणों को न उभरने दें जो परतंत्रता के लिए ज़िम्मेदार है . जय-हिंद

प्रकाश पंकज | Prakash Pankaj August 15, 2010 at 11:37 AM  

वन्दे मातरम!
स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं,
जय भारत! जय भारती! जय हिन्द! जय हिन्दी!

शिवम् मिश्रा August 15, 2010 at 9:05 PM  

एक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं !
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP