''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नई ग़ज़ल/ है बड़ा भूखा सभी को एक दिन यह खाएगा...

>> Monday, August 16, 2010


जीवन के उतार-चढ़ाव को लेकर कई बार कुछ लोगों को निराशा होती है, लेकिन जो सच है, उसका सामनाकरना ही चाहिए. सफलता-असफलता आगे-पीछे होती रहती है. कभी कोई जीवन के केंद्र मे रहता है तो कभी हाशिये पर भी चला जाता है. हमेशा कोई शीर्ष पर नहीं रहता. एक दिन उसे किनारे भी लगना पड़ता है.जीवन के इसी रंग पर आज ही कहे (लिखे) गए कुछ शेर समर्पित हैं आज- देखे,

आज है जो दृश्य में नेपथ्य मे कल जाएगा
डूबता है सूर्य लेकिन वह दुबारा आएगा

हर घड़ी रहती नहीं सत्ता उजाले की यहाँ 
वह सुखी होगा जो अपने आप को समझाएगा

वक़्त है निर्मम बहुत यह मानता बिल्कुल नहीं
है बड़ा भूखा सभी को एक दिन यह खाएगा

जितना वैभव पा गया तू अब संजो कर रख ज़रा
और के चक्कर में बाकी क्या पता मिट जाएगा 

तूने जो बेहतर रचा है व्यर्थ नहीं हो पाएगा
है सृजन दमदार तो हर युग उसे दुहराएगा

ज़िंदगी का गीत गर सुन्दर बना तो देखना 
बाद में तेरे इसे पंकज कोई तो गाएगा.

12 टिप्पणियाँ:

चिट्ठाप्रहरी टीम August 16, 2010 at 8:28 AM  

mukesh yadav said....
पंकज जी एक अच्छी गजल ,बधाईया


एक अच्छी पोस्ट लिखी है आपने ,शुभकामनाएँ और आभार

आदरणीय
हिन्दी ब्लाँगजगत का चिट्ठा संकलक चिट्ठाप्रहरी अब शुरु कर दिया गया है । अपना ब्लाँग इसमे जोङकर हिन्दी ब्लाँगिँग को उंचाईयोँ पर ले जायेँ

यहा एक बार चटका लगाएँ


आप का एक छोटा सा प्रयास आपको एक सच्चा प्रहरी बनायेगा

Archana Chaoji August 16, 2010 at 12:21 PM  
This comment has been removed by the author.
Archana Chaoji August 16, 2010 at 12:23 PM  

बहुत आशावादी और सकारात्मक सोच लिए गज़ल ....आभार

Rajeev Bharol August 16, 2010 at 2:03 PM  

गिरीश जी,
बहुत अच्छी गज़ल.
आपकी व्यंग्य रचनाएँ भी अच्छी लगीं.

वाणी गीत August 16, 2010 at 6:14 PM  

एक -एक पंक्ति सत्य के करीब ...!

شہروز August 16, 2010 at 7:16 PM  

क्या बात है.....भवानी भाई का अंदाज़ और परसाई की तीक्ष्णता !!
भैया आपका हर शेर आज अमर है..दरअसल यही रचना अमर होती है जो सच के उजाले में रौशन हो.और ईमान की चाहरदीवारी से महफूज़.

हमज़बान यानी समय के सच का साझीदार
पर ज़रूर पढ़ें:
काशी दिखाई दे कभी काबा दिखाई दे
http://hamzabaan.blogspot.com/2010/08/blog-post_16.html

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') August 16, 2010 at 8:23 PM  

तूने जो बेहतर रचा है व्यर्थ ना हो पाएगा
है सृजन दमदार तो हर युग उसे दुहराएगा
this is optimism.
कितनी ऊंचाई दे जाते हैं आप अपनी रचना को.
pranam.

Majaal August 17, 2010 at 2:57 AM  

लफ्जों में लफ्ज तो जमा देगा 'मजाल',
पर उनसा असर कहाँ आएगा?!

राज भाटिय़ा August 17, 2010 at 7:50 AM  

बहुत ही सुंदर गजल जी. धन्यवाद

कडुवासच August 17, 2010 at 8:35 AM  

तूने जो बेहतर रचा है व्यर्थ ना हो पाएगा
है सृजन दमदार तो हर युग उसे दुहराएगा
.... बेहद प्रभावशाली व प्रसंशनीय अभिव्यक्ति !!!

Kusum Thakur August 17, 2010 at 12:59 PM  

"तुने तो बेहतर रचा है व्यर्थ न हो पाएगा
है सृजन दमदार तो हर युग उसे दुहराएगा"

वाह ....लाजवाब रचना है.... पंकज जी.

विनोद कुमार पांडेय August 17, 2010 at 8:01 PM  

संसार में सुख और दुख आते रहते है और मनुष्य को इससे परे अपने मनुष्य जीवन को सार्थक करने का प्रयास करना चाहिए ताकि दुनिया से जाते जाते और लोगों को कुछ दे कर जाए.....

चाचा जी बहुत सुंदर ग़ज़ल...आत्मविश्वास बढ़ाती हुई एक शिक्षापरक रचना..धन्यवाद

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP