''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

व्यंग्य कविता/ कुत्तों से भी अंगरेजी में बोलते हैं.

>> Monday, September 13, 2010

१४ सितम्बर...हिंदी दिवस...हिंदी का उत्सव... इस पर वर्षों से कुछ न कुछ लिखता ही रहा हूँ. लिखे बिना मन भी तो नहीं मानता. कुछ लिखना शुरू करूंगा तो बात लम्बी हो जायेगी इसलिए अपनी बात कहने के लिये दो कविताएँ प्रस्तुत कर रहा हूँ. 


व्यंग्य कविता

कुछ अंगरेजियत के गुलाम 
हवाओं में ज़हर घोलते है.
अपने अनपढ़ नौकर 
और कुत्तों से भी 
अंगरेजी में बोलते हैं. 
ये गुलाम नस्ल के लोग 
कुछ और
गुल खिलाते हैं
अपने माता-पिता को जीते जी 
''ममी'' और ''डैड'' बतलाते है.
हाय...
ये भारत के माथे की
मिटती हुई बिंदी है
हाँ, ठीक पहचाना...
राष्ट्रभाषा हिंदी है.

व्यंग्य में अपनी बात कहने के बावजूद मैं आस्थावादी हूँ . इसलिए हिन्दी के जयगान की कामना भी करता हूँ. पेश है एक गीत 

हिंदी का जयगान...

गूंजे हिंदी का जयगान.
हिन्दू, मुस्लिम,सिख, ईसाई,
सबको है इस पर अभिमान.

एक राष्ट्रभाषा हो प्यारी,
हिंदी है भारत की आन.
जोड़ रही है हर भाषा को,
हिन्दी है उन्मुक्त वितान.
गूंजे हिंदी का जयगान.

विश्व-ह्रदय में आन समाए,
आज भारती का अभियान...
सहज-सरल उर-बसने वाली, 
यह भाषा है मातृसमान.
गूंजे हिंदी का जयगान....

गूँजेगी घर-घर यह भाषा,
हिंदी है अपनी पहचान.
आज नहीं तो कल महकेगा,
हिन्दी से यह हिन्दुस्तान.
गूंजे हिंदी का जयगान.
 
अंगरेजी का बंधन टूटे.
भारत अपना बने महान.
भारत की हर भाषा उतम,
हर भाषा की अपनी शान.
मगर राष्ट्र का स्वर है सुन्दर,
हिन्दी का ऐसा सम्मान.

गूंजे हिंदी का जयगान.
हिन्दू, मुस्लिम,सिख, ईसाई,
सबको है इस पर अभिमान.

20 टिप्पणियाँ:

संगीता स्वरुप ( गीत ) September 13, 2010 at 9:46 AM  

दोनों रचनाएँ लाजवाब ....व्यंग सटीक है

हिंदी भाषा को नमन ..

राज भाटिय़ा September 13, 2010 at 9:50 AM  

बहुत सुंदर रचनाये,यह गुलाम तो कुत्तो से भी गये गुजरे है जी

ASHOK BAJAJ September 13, 2010 at 10:05 AM  

बहुत ही उत्कृष्ट कविता ,धन्यवाद

कौशल तिवारी 'मयूख' September 13, 2010 at 10:59 PM  

आज नहीं तो कल महकेगा,
हिन्दी से यह हिन्दुस्तान

Bhavesh (भावेश ) September 14, 2010 at 12:05 AM  

दो बहुत बेहतरीन रचनाये. कुत्तों से अंग्रेजी में शायद इसलिए बोलते है ताकि दोनों जानवर एक दूसरे की भाषा समझ सके :) आशा है वो दिन जल्दी ही आये जब इस देश में हिंदी का जयगान गूंजे.

शिक्षामित्र September 14, 2010 at 7:47 AM  

आलेख बहुत पढ़े पर हिंदी पर कविता ज्यादा नज़र नहीं आई। अच्छा लिखा है आपने।

कडुवासच September 14, 2010 at 7:50 AM  

... aabhaar ... jay ho !!!

विनोद कुमार पांडेय September 14, 2010 at 11:44 AM  

सच में अपनी मातृभाषा पर हम सबको गर्व होना चाहिए ..बहुत भावपूर्ण प्रस्तुति ..हिन्दी दिवस की ढेर सारी बधाई..प्रणाम चाचा जी

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') September 15, 2010 at 5:39 AM  

"ये भारत के माथे की
मिटती हुई बिंदी है
हाँ, ठीक पहचाना...
राष्ट्रभाषा हिंदी है. "
दो उच्चकोटि की रचनाओं के लिए बधाई. भईया प्रणाम.

हेमन्‍त वैष्‍णव September 15, 2010 at 7:17 PM  
This comment has been removed by the author.
हेमन्‍त वैष्‍णव September 15, 2010 at 7:23 PM  

आजादी के पहले 150 साल तक जो घालमेल अंग्रेजो ने हिन्‍दी बोलकर हमारी राष्ट्रभाषा हिन्‍दी को बिगाड़ा उसका बदला आज देश के हर लेडिसे और जेन्‍टसो ने अंग्रेजी बोलकर अंग्रेजी का गत बिगाड़ रहे है।

ѕнαιя ∂я. ѕαηנαу ∂αηι September 15, 2010 at 8:18 PM  

पहली कविता छंद मुक्त हो कर भी मुझको ज़ियादा प्रभा्वित की।

समयचक्र September 16, 2010 at 3:50 AM  

बहुत सटीक रचना .... आभार

Unknown September 16, 2010 at 4:59 AM  

गूंजे हिंदी का जयगान

दीपक 'मशाल' September 16, 2010 at 5:28 AM  

दोनों ही रचनाओं ने आपके उच्च स्तर के लेखन को दर्शाया है सर.. आभार

CARTOON CHHATTISI September 19, 2010 at 9:17 AM  

NAMASKAR SIR
AAPKE BLOG PAR PAHLI BAR AANE KA AVSAR MILA..DONO KAVITAYEN UTKRISTHA HAIN.....

खबरों की दुनियाँ September 19, 2010 at 6:56 PM  

सहज - सरल - सार्थक और असरदार रचनाएं । बधाई आदरणीय ।

सुनील गज्जाणी September 20, 2010 at 1:02 AM  

ये भारत के माथे की
मिटती हुई बिंदी है
हाँ, ठीक पहचाना...
राष्ट्रभाषा हिंदी है.
गिरीश जी
प्रणाम !
सटीक कहा है आप ने , क्षेत्रीय बोली बोलने वाला अपने बच्चे को हिंदी में बाते करना सिखाता है तो हिंदी भासी इंग्लिश में बात करना सिखाता है कितनी अजीब विडंबना है हमारे देश कि . राजनीति कुर्सी के सब करते है मगर भासा के लिए करते नहीं देखा किसी को .
बधाई !
साधुवाद !

Dr Varsha Singh September 20, 2010 at 7:09 AM  

हिंदी का जयगान.....आपकी अभिलाषा सब की अभिलाषा बने, यही कामना है।

Anonymous August 20, 2011 at 9:57 PM  

A wide fitness program tailored to an individual resolve unquestionably core on harmonious or more delineated skills, and on age-[3] or health-related needs such as bone health.[4] Innumerable sources[citation needed] also cite mental, sexual and emotional fettle as an significant part of overall fitness. This is regularly presented in textbooks as a triangle made up of three points, which impersonate true, sentimental, and psychotic fitness. Bones fitness can also avert or handle numerous inveterate salubrity conditions brought on by way of ailing lifestyle or aging.[5] Working out can also remedy people sleep better. To stay sturdy it is notable to preoccupy in material activity.
Training

Certain or task-oriented [url=http://www.pella.pl]fitness[/url] is a person's gifts to fulfil in a identified with venture with a reasonable expertness: seeking pattern, sports or military service. Specific training prepares athletes to respond wonderfully in their sports.

Examples are:

400 m sprint: in a sprint the athlete should be trained to master-work anaerobically from one end to the other the race.
Marathon: in this specimen the athlete ought to be trained to work aerobically and their tenacity requisite be built-up to a maximum.
Multifarious run a risk fighters and police officers bear regular fitness testing to act on if they are qualified of the physically exacting tasks required of the job.
Members of the Partnership States Army and Army National Watchman must be skilled to pass the Army Palpable Health Check up on (APFT).

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP