''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नई ग़ज़ल / दूसरों पे न कीचड उछाला करो.....

>> Monday, January 17, 2011

जब भी नई ग़ज़ल पोस्ट करता हूँ तो कुछ कहने की कोई खास ज़रुरत इसलिये नहीं रहती, कि हर शेर खुद अपनी बात कहने की कोशिश तो करता ही है. और मेरे जो चहेते पाठक हैं, उनको कुछ बताने-समझाने की भी ज़रुरत ही नहीं क्योंकि वे खुद अच्छे लेखक-विचारक हैं. मेरी ग़ज़लों को बड़े चाव से पढ़ने वाले बढ़े है. भले ही अधिक लिखित प्रतिक्रियाएं न भी मिलें लेकिन लोग पढ़ते है, इतना मैं जानता हूँ..बहरहाल, इस नई ग़ज़ल को भी सुधी लेखक-पाठक पढ़ेंगे, इसी आशा के साथ---

दूसरों पे न कीचड उछाला करो
खुद के चेहरे को भी तुम निहारा करो

अपने घर को ही रौशन किया मत करो 
हैं जहाँ भी अन्धेरे उजाला करो 

तुम ही दुनिया में सबसे बड़े आदमी
इस तरह के भरम तो न पाला करो 

दिल में गुस्सा भड़कने लगे जिस घड़ी
हर गलत फैसला कल पे टाला करो

गलतियाँ तुम बताओ किसी की मगर 
है ये बेहतर कि ढंग से इशारा करो

हर तरफ बिखरी पसरी हैं रंगीनियाँ
तुम भटकता हुआ दिल संभाला करो

सबकी जेबें ही कब तक टटोलोगे तुम
खुद की पाकेट में भी हाथ डाला करो

चाहते हो अगर तुम खुशी दोस्तो 
अपने बच्चे से भी खेल हारा करो

14 टिप्पणियाँ:

संगीता स्वरुप ( गीत ) January 17, 2011 at 7:03 AM  

दिल में गुस्सा भड़कने लगे जिस घड़ी
हर गलत फैसला कल पे टाला करो

गलतियाँ तुम बताओ किसी की मगर
है ये बेहतर कि ढंग से इशारा करो..

बहुत सुन्दर गज़ल ... सलाह मान ली जाए तो गुस्सा स्वयं ही उतर जायेगा ....

राज भाटिय़ा January 17, 2011 at 8:17 AM  

चाहते हो अगर तुम खुशी दोस्तो
अपने बच्चे से भी खेल हारा करो
बहुत ही सुंदर गजल जी, यह ऊपर वाला शेर इस लिये ज्यादा पसंद आया कि मै अकसर बच्चो से जान बुझ कर हार जाता हूं
धन्यवाद

shikha varshney January 17, 2011 at 9:03 AM  

बेहतरीन सन्देश देती हुई गज़ल ..बहुत सुन्दर.

Sunil Kumar January 17, 2011 at 9:23 AM  

दिल में गुस्सा भड़कने लगे जिस घड़ी
हर गलत फैसला कल पे टाला करो

सन्देश देती हुई गज़ल ..बहुत सुन्दर.

ZEAL January 17, 2011 at 6:17 PM  

बहुत सुन्दर गज़ल

डॉ. मोनिका शर्मा January 17, 2011 at 6:32 PM  

दिल में गुस्सा भड़कने लगे जिस घड़ी
हर गलत फैसला कल पे टाला करो
बहुत खूब बात कही ..... सुंदर ग़ज़ल

इस्मत ज़ैदी January 17, 2011 at 7:04 PM  

अपने घर को ही रौशन किया मत करो
हैं जहाँ भी अन्धेरे उजाला करो

तुम ही दुनिया में सबसे बड़े आदमी
इस तरह के भरम तो न पाला करो

चाहते हो अगर तुम खुशी दोस्तो
अपने बच्चे से भी खेल हारा करो

बहुत ख़ूब !
संदेश और नसीहत देती हुई ख़ूबसूरत ग़ज़ल

Patali-The-Village January 18, 2011 at 5:53 AM  

बहुत ही सुंदर गजल| धन्यवाद|

गौरव शर्मा "भारतीय" January 18, 2011 at 5:56 AM  

प्रणाम,

सबकी जेबें ही कब तक टटोलोगे तुम
खुद की पाकेट में भी हाथ डाला करो
चाहते हो अगर तुम खुशी दोस्तो
अपने बच्चे से भी खेल हारा करो

इन पंक्तियों ने बेहद प्रभावित किया...
गौरव शर्मा "भारतीय"

वाणी गीत January 18, 2011 at 4:16 PM  

दूसरों पर कीचड उछलने से पहले खुद का चेहरा भी निहारा करो ...
कभी किसी बच्चे से भी हारा करो ...इस हार की जीत भी अनोखी होती है ...

सार्थक सन्देश देती ग़ज़ल ..
आभार !

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') January 19, 2011 at 1:24 AM  

भैया प्रणाम,
उम्दा ग़ज़ल पढ़ कर आनंद आ गया... साथ ही याद आ गयी काफी पहली लिखी अपनी ग़ज़ल, मतला है...

"दूसरों पर कीचड उछाला करते हैं
अपना ही मुह वो काला करते हैं."

सादर प्रणाम.

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार January 19, 2011 at 10:23 AM  

आदरणीय गिरीश पंकज जी
सादर अभिवादन !

बहुत सुंदर रचना के लिए आभार और बधाई !
ये शे'र तो कमाल हैं -
तुम ही दुनिया में सबसे बड़े आदमी
इस तरह के भरम तो न पाला करो

दिल में गुस्सा भड़कने लगे जिस घड़ी
हर गलत फैसला कल पे टाला करो

चाहते हो अगर तुम खुशी दोस्तो
अपने बच्चे से भी खेल हारा करो

बहुत ख़ूब ! वाह वाह !

~*~ हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !~*~
शुभकामनाओं सहित
- राजेन्द्र स्वर्णकार

महेन्‍द्र वर्मा January 20, 2011 at 1:58 AM  

दूसरों पे न कीचड उछाला करो,
खुद के चेहरे को भी तुम निहारा करो।

अपने घर को ही रौशन किया मत करो,
हैं जहाँ भी अन्धेरे उजाला करो ।

ग़ज़ल का प्रत्येक शे‘र एक जीवन-सूत्र है।
बहुत सुंदर संदेश।...शुभकामनाएं।

Anupama Tripathi January 24, 2011 at 6:49 PM  

गलतियाँ तुम बताओ किसी की मगर
है ये बेहतर कि ढंग से इशारा करो




बहुत बढ़िया बातें लिखी हैं -
सीख देती हुई सुंदर रचना -

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP