''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

ग़ज़ल / अपने जब ठुकराते हैं ...आँसू साथ निभाते हैं

>> Saturday, March 12, 2011

अपने जब ठुकराते हैं
आँसू साथ निभाते हैं

अपनों से धोखे खा कर
हम केवल पछताते हैं

दिल ही दिल में रोते हम
बाहर से मुस्काते हैं

यादें आतीं सहलाने
जब सारे बिसराते हैं

प्यार खजाना है अपना
जी भर इसे लुटते हैं

अब जा कर ये समझे हैं
सुख-दुःख आते-जाते हैं

प्यार-वफाओं के किस्से
सुनकर बस मुस्काते हैं

कविता मत समझो इसको
दिल का दर्द सुनाते हैं

अपने तो खुदगर्ज़ हुए
बेगाने अपनाते हैं

अब तो आओ निर्मोही
कब से तुम्हें बुलाते हैं

सुविधाओं की जूठन है
कितने कष्ट उठाते हैं

खुद्दारी का क्या सुख है
आओ, हम बतलाते हैं

उल्टा है यह दौर शिष्य अब 
गुरुओं को समझाते हैं

तन्हाई में पंकज जी
हम खुद से बतियाते हैं

15 टिप्पणियाँ:

संगीता स्वरुप ( गीत ) March 12, 2011 at 9:23 AM  

उल्टा है यह दौर शिष्य अब
गुरुओं को समझाते हैं


सही बात कही है ...सटीक और उम्दा गज़ल

डॉ. मोनिका शर्मा March 12, 2011 at 10:16 AM  

खुद्दारी का क्या सुख है
आओ, हम बतलाते हैं

बहुत सुंदर .....उम्दा गज़ल

राज भाटिय़ा March 12, 2011 at 11:42 AM  

अपनों से धोखे खा कर
हम केवल पछताते हैं
बेगानो से धोखा मिले तो दुख कम होता हे, ओर जब अपने सगो से धोखा मिले तो आत्मा तक दुखी हो जाती हे, बहुत सुंदर गजल धन्यवाद

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून March 12, 2011 at 4:04 PM  

सुख-दुःख आते-जाते हैं...
बस इतना ही सच है

Sunil Kumar March 12, 2011 at 6:03 PM  

कविता मत समझो इसको
दिल का दर्द सुनाते हैं
अच्छी रचना हर शेर खुबसूरत , मुबारक हो

Udan Tashtari March 12, 2011 at 6:09 PM  

छोटी बहर में बड़ी बात...बधाई.

वाणी गीत March 12, 2011 at 6:26 PM  

अपनों से धोखा खा कर हम पछताते हैं ,
कविता नहीं दिल का दर्द सुनते हैं ...
लाजवाब !

महेन्‍द्र वर्मा March 12, 2011 at 9:22 PM  

अपने तो खुदगर्ज़ हुए
बेगाने अपनाते हैं

आजकल की परम्परा यही है।
समाज की विसंगतियों को रेखांकित करती अच्छी ग़ज़ल।

निर्मला कपिला March 12, 2011 at 9:41 PM  

कविता मत समझो इसको
दिल का दर्द सुनाते हैं
बहुत सुन्दर गज़ल है। हर शेर लाजवाब। बधाई।

शारदा अरोरा March 13, 2011 at 5:32 AM  

bahut sundar ..

विशाल March 14, 2011 at 7:44 PM  

प्यार-वफाओं के किस्से
सुनकर बस मुस्काते हैं

बहुत खूब.
सलाम

लक्ष्मी नारायण लहरे "साहिल " March 14, 2011 at 9:41 PM  

bahut sunda rachana...

सुनील गज्जाणी March 15, 2011 at 3:38 AM  

सम्मानिय गिरीश जी
प्रणाम !
अपनों से धोखे खा कर
हम केवल पछताते हैं
बेगानो से धोखा मिले तो दुख कम होता हे, ओर जब अपने सगो से धोखा मिले तो आत्मा तक दुखी हो जाती हे, बहुत सुंदर गजल !
सादर

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') March 15, 2011 at 9:54 AM  

भैया सादर प्रणाम...
हरेक शेर एक किताब की तरह है....
जाने कितने अर्थ समेटे हुए महसूस होते हैं...
सादर आभार.

Dr Varsha Singh March 16, 2011 at 6:44 AM  

कविता मत समझो इसको
दिल का दर्द सुनाते हैं

गहन अनुभूतियों की सुन्दर अभिव्यक्ति ....
फागुनी शुभकामनायें एवं आभार....

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP