इसको होली में लाल करें .......
>> Saturday, March 19, 2011
आओ कि ज़रा कमाल करें.
काला-काला यह जीवन है,
इसको होली में लाल करें.
आओ कि ज़रा कमाल करें हरदम ही रोनी सूरत है,
अब मुस्काना भी याद नहीं?
मानव-शरीर में आये हैं,
पर मानव से संवाद नहीं?
जो अकड़ लिए फिरते उनको,
बातों से तनिक हलाल करें..
आओ कि ज़रा कमाल करें
पल भर का जीवन है प्यारे,
कब साँस कहाँ थम जायेगी.
दो घड़ी प्यार से जी लो तो,
दुनिया तेरे यश गायेगी.
है पास खुशी की दौलत गर
दुनिया को मालामाल करें.
आओ कि ज़रा कमाल करें
यह जीवन है सुन्दर कितना,
उसको गंदा-सा कर डाला.
नफ़रत, हिंसा की कालिख से,
जीवन को कितना भर डाला.
अब वक्त मिला है थोडा-सा,
धो कर के इन्हें निहाल करें...
आओ कि ज़रा कमाल करें
गर भ्रष्ट बहुत रहताजीवन
तकलीफ बहुत सहता जीवन
नंबर दो का है माल बहुत,
बस इसीलिये डरता जीवन.
कुछ दौलत अब बाहर निकले,
कंगालों को खुशहाल करें.
आओ कि ज़रा कमाल करें.....
भीतर में पाप भरा कितना,
बाहर से साफ बने बैठे.
हैं दो कौड़ी के लोग मगर,
फ़ोकट में खूब तने बैठे.
इन सबको लायें धरती पर,
कुछ ऐसा हम भूचाल करें.
आओ कि ज़रा कमाल करें..... आओ कि ज़रा कमाल करें.
काला-काला यह जीवन है,
इसको होली में लाल करें..
19 टिप्पणियाँ:
आपको परिवार सहित होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
"है पास खुशी की दौलत गर
दुनिया को मालामाल करें.
आओ कि ज़रा कमाल करें "
वाह ! क्या बात है ! कमाल की रचना है ।
आप को सपरिवार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
आपको एवं आपके परिवार को होली की बहुत मुबारकबाद एवं शुभकामनाएँ.
सादर
समीर लाल
आपको होली की मुबारकबाद
कमेन्ट में लिंक कैसे जोड़ें?
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
होली की ढेरों बधाई व शुभकामनायें ...जीवन में आपके सारे रंग चहकते ,महकते ,इठलाते ,बलखाते ,मुस्कुराते ,रिझाते व हसाते रहे
manish jaiswal
bilaspur
chhattisgarh
कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करने वाला गीत अच्छा लगा।
होली पर्व की अशेष हार्दिक शुभकामनाएं।
रंगों की चलाई है हमने पिचकारी
रहे ने कोई झोली खाली
हमने हर झोली रंगने की
आज है कसम खाली
होली की रंग भरी शुभकामनाएँ
बहुत अच्छी प्रस्तुति ...होली की शुभकामनायें
नेह और अपनेपन के
इंद्रधनुषी रंगों से सजी होली
उमंग और उल्लास का गुलाल
हमारे जीवनों मे उंडेल दे.
आप को सपरिवार होली की ढेरों शुभकामनाएं.
सादर
डोरोथी.
आओ कि ज़रा कमाल करें.
काला-काला यह जीवन है,
इसको होली में लाल करें.!!!
काश की ऐसी होली हो जाती !फोटो से तो ऐसा ही संकल्प झलकता है !शुभकामनायें !.
jeewan ras se saraabor kawita.
prerak aur path pradarshak.
aabhaar.
सचमुच कमाल...
होली की बधाई और सादर प्रणाम.
आओ कि ज़रा कमाल करें.
काला-काला यह जीवन है,
इसको होली में लाल करें..
होली पर सार्थक संदेश देती सारगर्भित अभिव्यक्ति।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 💐💐🖍️🖍️
होली पर प्रेरक सीख देती सार्थक रचना।
होली पर हार्दिक शुभकामनाएं।
गज़ब, शानदार होली गीत .
"है पास खुशी की दौलत गर
दुनिया को मालामाल करें.
आओ कि ज़रा कमाल करें "
वाह!!!!
बहुत ही लाजवाब
उत्कृष्ट सृजन।
जरूर ऐसे अच्छे कमाल हो जाये , उम्दा प्रस्तुति , सादर ।
सुन्दर भावों सहित रंग बिरंगी रचना…बहुत उत्तम👌👌
Post a Comment