''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

ग़ज़ल / चेहरे से मुसकान नदारद क्यों उनसे बेकार मिले हैं

>> Thursday, March 31, 2011

हमको ऐसे यार मिले हैं 
जिनसे हरदम वार मिले हैं

दुश्मन भी शरमा जाएगा
कैसे रिश्तेदार मिले हैं

जिन हाथों ने प्यार दिया है
ऐसे भी दो-चार मिले हैं

लगता है पहचान पुरानी
जबकि पहली बार मिले हैं

जिसने संघर्षों को पूजा
उसको स्वागत-द्वार मिले हैं

चेहरे से मुसकान नदारद
क्यों उनसे बेकार मिले हैं

अब तक दिल से मिल न पाए 
मिलने को सौ बार मिले हैं

टुकडे-टुकडे बँटे हुए हैं
खुदगर्ज़ परिवार मिले हैं

लुटा दिया जनहित में सब कुछ
हाँ ऐसे दिलदार मिले हैं

मर गए लेकिन भीख न माँगी
कुछ महान खुद्दार मिले हैं

खाओ-पीयो मुँह मत खोलो
ये कैसे अधिकार मिले हैं

नंगापन ही बड़ी ख़बर है
हमको वे अख़बार मिले हैं

नफ़रत, साजिश और ये आँसू
उफ कितने उपहार मिले हैं

कथनी-करनी में है अंतर
ढोंगी रचनाकार मिले हैं

बिछ गए सत्ता की चौखट पर
नए-नए फनकार मिले हैं

6 टिप्पणियाँ:

shikha varshney March 31, 2011 at 10:26 AM  

बेहतरीन ..प्रत्येक पंक्ति सटीक है.

Atul Shrivastava March 31, 2011 at 11:16 AM  

बहुत खूब।
दुनिया में हर किस्‍म के लोग होते हैं, आपकी रचना इसी बात को प्रदर्शित करती है।
गहरी सोच।
शुभकामनाएं आपको।

Udan Tashtari March 31, 2011 at 1:19 PM  

किस शेर की तारीफ करुँ..सब के सब जबरदस्त!!



नंगापन ही बड़ी ख़बर है
हमको वे अख़बार मिले हैं

नफ़रत, साजिश और ये आँसू
उफ कितने उपहार मिले हैं


वाह!!

शारदा अरोरा April 1, 2011 at 7:37 AM  

चेहरे से मुसकान नदारद
क्यों उनसे बेकार मिले हैं
behtreen

Dr Varsha Singh April 2, 2011 at 12:47 AM  

जिसने संघर्षों को पूजा
उसको स्वागत-द्वार मिले हैं
चेहरे से मुसकान नदारद
क्यों उनसे बेकार मिले हैं.......


वाह! क्या खूबसूरत गजल कही है आपने !. ...

Dr (Miss) Sharad Singh April 2, 2011 at 12:54 AM  

नफ़रत, साजिश और ये आँसू
उफ कितने उपहार मिले हैं
कथनी-करनी में है अंतर
ढोंगी रचनाकार मिले हैं.....



सही लिखा आपने...
सच की तस्वीर दिखाती ग़ज़ल के लिए
आपको हार्दिक बधाई।

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP