''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नई ग़ज़ल / अपनी हिम्मत से मौसम बदल जाएगा

>> Tuesday, May 31, 2011

बहुत दिनों के बाद आना हुआ. हो सकता है कि कुछ लोगों के लिए यह सुकून देने वाला भी हो कि बोर करने वाली रचनाओं से तो बच गए. लेकिन हम भी कम नहीं, लीजिये, फिर आ गए हैं, एक नई ग़ज़ल के साथ...

वक़्त जैसा भी है यह संभल जाएगा
अपनी हिम्मत से मौसम बदल जाएगा

वक़्त आया तो उसको पकड़ लीजिए
वरना मुट्ठी से अपनी फिसल जायेगा

मुद्दतों बाद आया है दिन प्यार का
देर की तो मुहूरत ये टल जायेगा

चलते चलते चलो रात बीतेगी ये
अपना सूरज वो प्यारा निकल जाएगा

नन्हा बच्चा खिलौने से कुछ कम नहीं
खेलते ही रहो दिल बहल जायेगा

15 टिप्पणियाँ:

shikha varshney May 31, 2011 at 7:50 AM  

वक़्त आया तो उसको पकड़ लीजिए
वरना मुट्ठी से अपनी फिसल जायेगा
सच्ची बात.

Kailash Sharma May 31, 2011 at 7:52 AM  

नन्हा बच्चा खिलौने से कुछ कम नहीं
खेलते ही रहो दिल बहल जायेगा....

बहुत सार्थक सन्देश देती सुन्दर गज़ल..आभार

रजनीश तिवारी May 31, 2011 at 8:12 AM  

वक़्त जैसा भी है यह संभल जाएगा
अपनी हिम्मत से मौसम बदल जाएगा
बहुत ही सुंदर गज़ल है ।

Sunil Kumar May 31, 2011 at 8:20 AM  

नन्हा बच्चा खिलौने से कुछ कम नहीं
खेलते ही रहो दिल बहल जायेगा |
बहुत सुंदर , सार्थक रचना , बधाई

समीक्षा May 31, 2011 at 8:25 AM  

नन्हा बच्चा खिलौने से कुछ कम नहीं
खेलते ही रहो दिल बहल जायेगा

आहा ...बहुत सुकून देने वाला शेर है ये| सुन्दर गज़ल के लिए बधाई|

Rahul Singh May 31, 2011 at 9:11 AM  

हिम्‍मत और धीरज से समय बदल जाता है.

राज भाटिय़ा May 31, 2011 at 9:42 AM  

वक़्त आया तो उसको पकड़ लीजिए
वरना मुट्ठी से अपनी फिसल जायेगा
वाह वाह जी, बहुत सुंदर गजल, धन्यवाद

Anonymous May 31, 2011 at 10:34 AM  

काफी समय बाद टिप्पणी दे रहाँ हूं ,समय मिलता ही नही आगामी 10 जून से कालेज की छूट्टियां हो जाएंगी तब नियमित टिप्पणी दूंगा ।

आपकी ये रचना दिल के पास लगी ।

BHOJPURIKHOJ.COM

Rajeev Bharol May 31, 2011 at 1:56 PM  

बहुत बढ़िया गज़ल:


मुद्दतों बाद आया है दिन प्यार का
देर की तो मुहूरत ये टल जायेगा

नन्हा बच्चा खिलौने से कुछ कम नहीं
खेलते ही रहो दिल बहल जायेगा

बहुत ही सुंदर.....

vandana gupta June 1, 2011 at 12:08 AM  

वक़्त आया तो उसको पकड़ लीजिए
वरना मुट्ठी से अपनी फिसल जायेगा

मुद्दतों बाद आया है दिन प्यार का
देर की तो मुहूरत ये टल जायेगा

वाह …………हमेशा की तरह शानदार गज़ल्…………सुन्दर शेर्।

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') June 1, 2011 at 4:08 AM  

व्वाह.... आनंद आ गया भईया, शानदार गाजल पढ़ के....
सादर...

नीरज गोस्वामी June 1, 2011 at 7:16 AM  

गिरीश जी आपकी ग़ज़लों की सबसे बड़ी खासियत ये है के उन्हें पढ़ कर मन में से नकारात्मक सोच का पलायन हो जाता है...ज़िन्दगी जीने की ऊर्जा मिल जाती है...नया जोश आ जाता है...आप बहुत बेहतरीन लिखते हैं...मेरी दिली दाद कबूल करें...

नीरज

महेन्‍द्र वर्मा June 1, 2011 at 8:11 AM  

वक़्त आया तो उसको पकड़ लीजिए
वरना मुट्ठी से अपनी फिसल जायेगा

और फिर बीता हुआ समय दुबारा लौट कर नहीं आता। अच्छा संदेश...।

Unknown June 1, 2011 at 7:19 PM  

वो जो आये और आ कर फिर अपना बना गए बेहतरीन ग़ज़ल देकर , यूं ही लिखते रहिये, हमें इंतज़ार रहता है

Dr (Miss) Sharad Singh June 2, 2011 at 8:58 AM  

बहुत सुंदर ग़ज़ल... बधाई

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP