''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नई ग़ज़ल/ वे इतने बिंदास हो गए वैचारिक संडास हो गए ....................

>> Friday, July 8, 2011

यह समय कई बार विचित्र किन्तु सत्य जैसा लगता है. फिल्मो में गालियों का इस्तेमाल  हो रहा है, यथार्थ के नाम पर साहित्य में भी गालिया और अश्लीलता खुलेआम नज़र आती है. समलैंगिकता को प्रगतिशील आचरण समझा जा रहा है. हर वर्जित चीज़ों को लोग प्रगतिशील बन कर जायज़ ठहराने पर तुले हैं. इस पर कुछ अलग से लिखूंगा. फिलहाल कुछ शेर अभी बने हैं, इसी मानसिकता पर, सो, प्रस्तुत हैं.

वे इतने बिंदास हो गए
वैचारिक संडास हो गए
 

प्रोग्रेसिव बनने की खातिर
फ़ौरन बिना लिबास हो गए
 

गाली देना कला बन गयी
भजन यहाँ बकवास हो गए


सबको दो कौड़ी का समझा
खुद ही गुम इतिहास हो गए
 

सुविधाओं के चक्कर में कुछ
सज्जन भी बदमाश हो गए
 

भ्रष्ट यहाँ नायक दिखते हैं
अच्छे सभी उदास हो गए
 

सच-सच बोल दिया तो उनके
पैरों की हम फास हो गए
 

बोल न पाए बातें सच्ची
क्या वे ज़िंदा लाश हो गए
 

जाने का ये नाम न लेते
दर्द हमारे ख़ास हो गए
 

पढ़-लिख कर कुछ फेल हो गए
बिना पढ़े कुछ पास हो गए

14 टिप्पणियाँ:

संगीता स्वरुप ( गीत ) July 8, 2011 at 7:45 AM  

प्रोग्रेसिव बनने कई खातिर
फ़ौरन बिना लिबास हो गए

गाली देना कला बन गयी
भजन यहाँ बकवास हो गए

आज कल यही सब रह गया है ..सटीक लिखा है ...

संगीता स्वरुप ( गीत ) July 8, 2011 at 7:45 AM  

प्रोग्रेसिव बनने कई खातिर
फ़ौरन बिना लिबास हो गए

गाली देना कला बन गयी
भजन यहाँ बकवास हो गए

आज कल यही सब रह गया है ..सटीक लिखा है ...

shikha varshney July 8, 2011 at 7:54 AM  

वर्तमान परिवेश पर प्राभावशाली अभिव्यक्ति.

Sunil Kumar July 8, 2011 at 9:45 AM  

इसे भी जोड़ लीजिये
सज्जन तो बस आम ही रहते
और बदनाम तो खास हो गए |

जबरदस्त प्रहार मुबारक हो .....

Dr Varsha Singh July 8, 2011 at 11:25 AM  

सबको दो कौड़ी का समझा
खुद ही गुम इतिहास हो गए

सही कहा आपने...अद्भुत रचना.

Vivek Jain July 8, 2011 at 11:26 AM  

बेहद प्रभावशाली,
आभार- विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

Satish Saxena July 8, 2011 at 10:34 PM  

सटीक व्यंग्य है आज की हकीकत पर ....
हार्दिक शुभकामनायें आपको !

समयचक्र July 8, 2011 at 10:42 PM  

अद्भुत प्रभावशाली रचना....

girish pankaj July 9, 2011 at 5:28 AM  

संगीताजी, शिखाजी, सतीश भाई, महेंद्र भाई, सुनील भाई, वर्षाजी, एवं विवेक जैन जी को धन्यवाद.

شہروز July 9, 2011 at 8:46 AM  

करारा व्यंग्य है !! एक दम सच्ची पोस्ट!!

हमज़बान की नयी पोस्ट http://hamzabaan.blogspot.com/2011/07/blog-post_09.html में आदमखोर सामंत! की कथा ज़रूर पढ़ें

विशाल चर्चित (Vishal Charchit) July 10, 2011 at 7:49 PM  

पंकज जी,
ये फटाफट जेनेरेशन है, यहाँ वक़्त नहीं है किसी के पास, न सोचने के लिए- न समझने के लिए, जो फटाफट बिक जाये वहीं माल बनाया जाता है बाद में सारा दिमाग बेचने पर लगाया जाता है, इनका फ़ॉर्मूला है कि मिटटी भी बिकती है बेचनेवाला चाहिए. एक बार माल बिक गया तो फिर तुम कहाँ - हम कहाँ. यही वजह है कि आज गाने आते हैं दो - चार हफ्ते चारो तरफ ढिंक-चिका ढिंक-चिका हो जाता है. अच्छी-खासी कमाई हो जाती है, बाद में चार - छ: महीने बाद लोगों से उस गाने के बारे में पूछा जाय तो उन्हें दिमाग पर जोर डालना पड़ता है. जबकि पहले के गाने लोग अक्सर गाते-गुनगुनाते मिल जायेंगे. जाने दीजिये ये सब बनिए हैं इन्हें अपना माल बेचने दीजिये, हमें तो भाई जो पसंद आएगा वो खरीदेंगे. हम अपना दिमाग क्यों ख़राब करें. बहरहाल आपकी इस ग़ज़ल के बहाने एक अच्छी चर्चा हो गयी. अच्छा लिखा है आपने.

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') July 10, 2011 at 11:08 PM  

प्रोग्रेसिव बनने की खातिर
फ़ौरन बिना लिबास हो गए

जबरदस्त है भईया....
सादर प्रणाम....

Dr (Miss) Sharad Singh July 12, 2011 at 2:08 AM  

वाह, बहुत खूब...
शानदार कटाक्ष....

Amrita Tanmay July 23, 2011 at 5:45 AM  

करारा व्यंग्य ..सुन्दर,सार्थक प्रस्तुति, बधाई

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP