''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नई ग़ज़ल / सभी के हैं शिखर अपने जहाँ भी जो खड़े हैं जी

>> Tuesday, June 28, 2011

कहीं पर वे बड़े होंगे कहीं पर हम बड़े हैं जी
सभी के हैं शिखर अपने जहाँ भी जो खड़े हैं जी

कोई छोटा-बड़ा क्या हैं सभी इंसान धरती के
मगर उनको भरम हैं खास मिट्टी से गढ़े हैं जी

हमें यूं ही नहीं मिल पाई है उपलब्धि जीवन में
ज़माने के हरेक शातिर से कितना हम लड़े हैं जी

अभी तो दूर है मंजिल हमें कुछ और चलना है
अभी तो चार कदमों तक ही केवल पग बढ़े हैं जी

जरा दौलत निकालें और भूखे पेट कुछ भर दें
सुना है आप सोने और चाँदी से मढ़े हैं जी

ये जीवन पाठशाला है यहाँ वे फेल हो जाते
मगर डिगरी कमाने पुस्तकें काफी पढ़े हैं जी

यहाँ सब लोग मिहनत से गगन छूते रहे अक्सर
मगर कुछ लोग कंधों पर यहाँ दिखते चढ़े हैं जी

रहे गलती पे हरदम किन्तु उनका दम्भ तो देखो
बड़े बेशर्म हो कर अपनी जिद पर बस अड़े हैं जी 

सफलता उनके माथे पर सदा चंदन लगाती है
जो ईमां और उसूलों के सवालों पर कड़े हैं जी

इन्हें मत रोप देना ये फसल बर्बाद कर देंगे
ये हैं वो बीज भीतर से गले या के सड़े हैं जी


बताई ज्ञान की बातें समझ में कुछ नहीं आया
वे मुसका कर बोले हम तो बस चिकने घड़े हैं जी

रहे अपनी ठसन में इसलिए कुछ कर नहीं पाए
जहाँ से थे चले अब तक वही पर वे खड़े हैं जी
 
यहाँ होता है ऐसा भी कोई पत्थर चमक जाए 
मगर पंकज कई हीरे अभी यूं ही पड़े हैं जी

16 टिप्पणियाँ:

वीना श्रीवास्तव June 28, 2011 at 7:19 AM  

सफलता उनके माथे पर सदा चंदन लगाती है
जो ईमां और उसूलों के सवालों पर कड़े हैं जी

इन्हें मत रोप देना ये फसल बर्बाद कर देंगे
ये हैं वो बीज भीतर से गले या के सड़े हैं जी

बहुत बेहतरीन....

Kailash Sharma June 28, 2011 at 8:11 AM  

कहीं पर वे बड़े होंगे कहीं पर हम बड़े हैं जी
सभी के हैं शिखर अपने जहाँ भी जो खड़े हैं जी

...बहुत सार्थक और सटीक सोच...लाज़वाब गज़ल.

Dr (Miss) Sharad Singh June 28, 2011 at 8:21 AM  

रहे गलती पे हरदम किन्तु उनका दम्भ तो देखो
बड़े बेशर्म हो कर अपनी जिद पर बस अड़े हैं जी

वाह! क्या खूबसूरत गजल कही है आपने !

संगीता स्वरुप ( गीत ) June 28, 2011 at 8:24 AM  

सफलता उनके माथे पर सदा चंदन लगाती है
जो ईमां और उसूलों के सवालों पर कड़े हैं जी


बहुत खूबसूरत गज़ल ..

रश्मि प्रभा... June 28, 2011 at 8:33 AM  

हमें यूं ही नहीं मिल पाई है उपलब्धि जीवन में
ज़माने के हरेक शातिर से कितना हम लड़े हैं जी
bahut hi badhiyaa

Anonymous June 28, 2011 at 10:29 AM  

जय हो

रऊवां त एकदमे छा गईनी महाराज ,

Dr Varsha Singh June 28, 2011 at 11:41 AM  

हमें यूं ही नहीं मिल पाई है उपलब्धि जीवन में
ज़माने के हरेक शातिर से कितना हम लड़े हैं जी
अभी तो दूर है मंजिल हमें कुछ और चलना है
अभी तो चार कदमों तक ही केवल पग बढ़े हैं जी


सभी शेर एक से बढ़कर एक..... वाह!

Rajeev Bharol June 28, 2011 at 1:15 PM  

गिरीश जी बहुत बढ़िया गज़ल कही है.. बधाई..

शारदा अरोरा June 28, 2011 at 11:01 PM  

bahut badhiya aur sach..

vandana gupta June 29, 2011 at 12:23 AM  

हमें यूं ही नहीं मिल पाई है उपलब्धि जीवन में
ज़माने के हरेक शातिर से कितना हम लड़े हैं जी
सच्चाइयो को प्रस्तुत करती बेहद शानदार गज़ल्।

arvind June 29, 2011 at 12:37 AM  

यहाँ होता है ऐसा भी कोई पत्थर चमक जाए
मगर पंकज कई हीरे अभी यूं ही पड़े हैं जी
......bahut badhiya ghajal.

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') June 29, 2011 at 7:49 AM  

बहुत ही उम्दा ग़ज़ल है भईया... आनंद आ गया....
सादर..

राज भाटिय़ा June 29, 2011 at 11:26 AM  

इन्हें मत रोप देना ये फसल बर्बाद कर देंगे
ये हैं वो बीज भीतर से गले या के सड़े हैं जी
बहुत खुब जी एक बहुत अच्छी गजल

Satish Saxena June 30, 2011 at 7:57 PM  

आज की मानव हकीकत और दंभ को कागज़ पर उतार दिया गिरीश भाई ....बड़े लोग बुरा मान जायेंगे :-)
हार्दिक शुभकामनायें और आभार इस प्यारी रचना के लिए !

सुनील गज्जाणी July 1, 2011 at 12:21 AM  

प्रणाम !
रहे गलती पे हरदम किन्तु उनका दम्भ तो देखो
बड़े बेशर्म हो कर अपनी जिद पर बस अड़े हैं जी
वाह! खूबसूरत गजल !
बधाई
सादर

Shambhu Choudhary July 2, 2011 at 10:29 PM  

हम भी अपनी आहुति से सींच देगें
आदरणीय पंकज जी आज के संमार्ग (कोलकाता) में आपका एक लेख प्रकाशित हुआ पढ़कर अच्छा लगा कि अभी भी लोकतंत्र की नींव काफी मजबूत है जहाँ आप जैसे कलमकार जीवित हैं, इसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। एक बार तो संमार्ग के एक संपादकिय लेख को पढ़कर बड़ी निराशा हुई इससे पहले भी सन्मार्ग के कुछ संपादकीय मुर्खता पुर्ण मानसिकता से भरे हुए थे। खैर छोड़िये इन बातों को। वर्तमान काल की भाषा में सिर्फ सरकारी तानाशाहों को ही पूरी आजादी प्राप्त है देश की बात कहने की कहने की बाकी कोई व्यक्ति अब कुछ कहने का अधिकार ही नहीं रखता अन्यथा संसद की मर्यादा भंग हो जायेगी, मानो लग रहा हो कि हम किसी गुप्त आपातकाल के दौर से गुजर रहे हैं। जबकि भारतीय संविधान के तहत ‘‘ जनता के प्रतिनिधि- जनता के द्वारा और जनता के लिए।’’ ही खुद को चुने हुए एवं बाकी को अलग मानते हंै और इसी भाषा का प्रयोग कुछ मीडिया और समाचार पत्र वाले करें तो क्या कहा जा सकता है। इनकी तो रोजी-रोटी का सवाल जुड़ा हुआ है इनसे। भला इनसे पंगा लेकर कैसे ये लोग अपना धन्धा कैसे चला पायेगें? सो रोजी रोटी से समझौता करके भला कोई अन्ना हजारे और अरविन्द केजड़ीवाल की इस लड़ाई को क्यों साथ देगा। परन्तु आपकी इस पंक्ति से अपनी बातों को विराम दूंगा -
इन्हें मत रोप देना ये फसल बर्बाद कर देंगे
ये हैं वो बीज भीतर से गले या के सड़े हैं जी।

आपके इस बीज रोपन कार्य को हम भी अपनी आहुति से सींच देगें।
शुभकामनाओं के साथ आपका ही- शम्भु चौधरी

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP