Thursday, July 12, 2012

ऐसा हुआ वैसा हुआ है / जो हुआ अच्छा हुआ है
हो गया खुदगर्ज़ कितना / आदमी कैसा हुआ है


वो अँधेरे से लड़ेगा / दीप इक जलता हुआ है
लक्ष्य तक पहुंचेगा इक दिन / आदमी चलता हुआ है
लग रहा कितना भला वो / गैर था, अपना हुआ है
ज़िंदगी है इक परीक्षा / ठीक क्या पर्चा हुआ है
वो सफल हो जायेगा जो / स्वप्न कुछ बुनता हुआ है
क्या पता कैसा दिखेगा / घर अभी बनता हुआ है
वो सही लेखक मगर क्यूं / सब कहें बहका हुआ है
सड रहा पानी अरे तुम / देख लो ठहरा हुआ है

4 comments:

  1. लग रहा कितना भला वो / गैर था, अपना हुआ है
    ज़िंदगी है इक परीक्षा / ठीक क्या पर्चा हुआ है
    गहन भाव लिये बेहतरीन प्रस्‍तुति।

    ReplyDelete
  2. सड रहा पानी अरे तुम / देख लो ठहरा हुआ है....

    बहतु बढ़िया आदरणीय बड़े भईया....
    सादर प्रणाम....

    ReplyDelete