फिर मुझे धोखा मिला, मैं क्या कहूँ...
>> Monday, January 28, 2013
पेश है उन लोगों का दर्द जो ये सब भोग चुके हैं
------------------------------ --------------------------
फिर मुझे धोखा मिला, मैं क्या कहूँ
है यही इक सिलसिला, मैं क्या कहूँ
------------------------------
फिर मुझे धोखा मिला, मैं क्या कहूँ
है यही इक सिलसिला, मैं क्या कहूँ
देख ली तेरी वफ़ा मैंने इधर -
ला, जहर मुझको पिला, मैं क्या कहूँ
ला, जहर मुझको पिला, मैं क्या कहूँ
तोड़ कर दिल हँस रहे हैं लोग अब
तू भी आ के दिल जला, मैं क्या कहूँ
तू भी आ के दिल जला, मैं क्या कहूँ
जान देने की कसम खाई मगर
क्या मिला मुझको सिला, मैं क्या कहूँ
क्या मिला मुझको सिला, मैं क्या कहूँ
'लिस्ट' लम्बी है हमारे दर्द की ,
और कितनों ने ठगा, मैं क्या कहूँ
और कितनों ने ठगा, मैं क्या कहूँ
तू न आया तो समझ ले मैं गया,
आ भी जा, बस आ भी जा, मैं क्या कहूँ
आ भी जा, बस आ भी जा, मैं क्या कहूँ
ये उदासी जान न ले ले कहीं
आ के थोड़ा मुस्करा, मैं क्या कहूँ
आ के थोड़ा मुस्करा, मैं क्या कहूँ
अब यहाँ किस पर यकीं बोलो करें
यार पंकज तू बता, मैं क्या कहूँ
यार पंकज तू बता, मैं क्या कहूँ
6 टिप्पणियाँ:
लिस्ट'लम्बी है हमारे दर्द की ,
और कितनों ने ठगा,मैं क्या कहूँ,,,
वाह वाह !!! बहुत उम्दा गजल,,,पंकज जी,,
recent post: कैसा,यह गणतंत्र हमारा,
बहुत ही बढ़िया सर!
सादर
बहुत खूब ...
बहुत बढ़िया ग़ज़ल सर....
सादर
अनु
आपकी इस उत्कृष्ट अभिव्यक्ति की चर्चा कल रविवार (25-05-2014) को ''ग़ज़ल को समझ ले वो, फिर इसमें ही ढलता है'' ''चर्चा मंच 1623'' पर भी होगी
--
आप ज़रूर इस ब्लॉग पे नज़र डालें
सादर
बढ़िया सुंदर लेखन , गिरीश सर धन्यवाद !
Information and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
Post a Comment