मैं अपने दर्द का आखिर कहाँ इज़हार कर आऊँ
>> Thursday, November 6, 2014
मैं अपने दर्द का आखिर कहाँ इज़हार कर आऊँ
कोई तो एक हो सच्चा कि उसको प्यार कर आऊँ
कोई तो एक हो सच्चा कि उसको प्यार कर आऊँ
यहाँ तो हर कोई पीछे पड़ा है टूट जाऊं मैं
कोई ऐसा नहीं जिसको मैं सब कुछ हार कर आऊँ
कोई ऐसा नहीं जिसको मैं सब कुछ हार कर आऊँ
वो इक गुमनाम इंसां है मगर जैसे फरिश्ता है
जिए जो सबकी खातिर उसको जीवन वार कर आऊँ
जिए जो सबकी खातिर उसको जीवन वार कर आऊँ
मुझे कमजोर मत समझो बड़ी हिम्मत है मुझमे भी
कहो तो आग के दरिया को जा के पार कर आऊँ
कहो तो आग के दरिया को जा के पार कर आऊँ
बहुत ही बावरा है मन हजारो ही तमन्नाएँ
ज़रा समझाऊँ नादाँ को तमाचा मार कर आऊँ
ज़रा समझाऊँ नादाँ को तमाचा मार कर आऊँ
1 टिप्पणियाँ:
बहुत ख़ूबसूरत और सार्थक ग़ज़ल...
Post a Comment