Friday, June 26, 2015

जिसको कुछ भी याद नहीं 
 उसको फिर अवसाद नहीं 

अनबन का असली कारण

आपस में संवाद नहीं 

ज़िंदा है तो बोलेगा

मुर्दों में प्रतिवाद नहीं 

सहज-सरल वो शख्स रहे 

जिसमे कोई विषाद नहीं 

परनिंदा का रोग बुरा

वक्त करो बर्बाद नहीं 

जो है उसको साफ़ कहो

 जीवन छायावाद नहीं 

अब भी जुल्म-सितम ढेरो?

 क्या जन-गण आज़ाद नहीं

दिल्ली अब तक है बहरी 

 सुनती कुछ फ़रियाद नहीं

हम तो बात कहें अच्छी

 पर वैसा प्रतिसाद नहीं

हम सुनते सबकी बातें

हम कोई जल्लाद नहीं 

अब तो अवसरवाद चले

इससे बढ़ कर वाद नहीं 

सहज-सरल कविता सच्ची

शायद मेरे बाद नहीं 

चिंतन, मनन, पठन पंकज

 इससे बेहतर खाद नहीं

2 comments: