स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की स्मृति में श्रद्धांजलि-गीत/ स्वर की 'लता' आज मुरझाई
>> Saturday, February 5, 2022
स्वर की 'लता' आज मुरझाई,
सूख गया उद्यान ।
दुःखी जगत है,मौन हो गया,
कोकिल का वह गान।
जिसकी स्वर-लहरी के कारण,
हृदय प्रफुल्लित होता।
जिसका स्वर्णिम गायन सुनकर,
मन भावों में खोता ।
लीन हो गई ब्रह्म में सहसा,
उस देवी की तान।।
कंठ में जिसके रही शारदा,
वाणी में अनुराग ।
सम्मोहित होती थी जगती,
सुनकर मधुरम राग।
उसके गुंजित स्वर करते थे,
जन-मन का कल्यान।।
कितनी भाषा, कितनी बोली,
सबको नेह लुटाया ।
जो भी मिला प्यार से उसकी
खातिर मन से गाया।
स्वर की देवी अमर रहेगी,
जब तक सकल जहान ।।
@ गिरीश पंकज
13 टिप्पणियाँ:
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 08 फरवरी 2022 को साझा की गयी है....
पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
सुरों की देवी को शत शत नमन
हृदय स्पर्शी!
सादर श्रद्धांजलि स्वर सम्राज्ञी को🙏🏼
लताजी की स्मृति में बेहतरीन गीत ।
बेहद हृदयस्पर्शी सृजन।
लता जी को भरपूर श्रद्धांजलि गीत। सुर सम्राज्ञी को सादर नमन 🙏🙏💐💐
आभारम
आभारम
धन्यवादम
आभारम
आभारम
आभारम
सुर की देवी लता जी को समर्पित बहुत ही लाजवाब एवं हृदयस्पर्शी सृजन।
Post a Comment