आदमी वैसा नहीं हूँ
भीड़ का हिस्सा नहीं हूँ
ये ज़माना भूल जाए
ऐसा भी किस्सा नहीं हूँ
बोलता हूँ सच हमेशा
इसलिए अच्छा नहीं हूँ
हाँ-में-हाँ कैसे मिलाऊँ
बिक चुका बंदा नहीं हूँ
प्रेम की हूँ इक नदी मैं
आग का दरिया नहीं हूँ
मत खड़े हो जाओ मुझ पे
मैं तिरा कंधा नहीं हूँ
दूध की मक्खी निगल लूँ
मैं कोई अंधा नहीं हूँ
@ गिरीश पंकज
No comments:
Post a Comment