''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नई ग़ज़ल/ संघर्षों का नाम बेटियाँ

>> Friday, October 8, 2010

नवरात्र पर्व शुरू हो गया है. बहुत-से लोग नौ दिनों तक शक्ति की उपासना करेंगे, हमारे यहाँ लड़कियों को भी देवी का रूप माना गया है. दुर्गा, काली जैसी देवियाँ है. सरस्वती माँ जैसी ज्ञान की देवी है. गायत्री माँ है. अनेक देवियाँ है. ये सब भारत को भारत बनाती है. कुंवारी कन्याओं को देवी समझ कर पूजा भी जाता है. भोग लगाया जाता है. आज मै अपनी ग़ज़ल देवी की प्रतीक लड़कियों को समर्पित कर रहा हूँ. बेटियाँ .....इसके पहले भी मैंने एक-दो ग़ज़ले लड़कियों या बेटियों पर कही है. आज ''बेटियाँ'' शीर्षक से प्रस्तुत है कुछ शेर..देखे, शायद कुछ जम जाये. 


संघर्षों का नाम बेटियाँ
ईश्वर का इनआम बेटियाँ

सबके लिये जलीं दीपक -सा 
करें प्रभु का काम बेटियाँ

अपना भला-बुरा वो समझे 
करे न उलटे काम बेटियाँ

करती हैं दुनिया को रौशन 
ज़्यादातर तो आम बेटियाँ

सही राह पर चलती जातीं 
करती ना आराम बेटियाँ

फूलों को मसलो मत देखो
महके सुबहोशाम बेटियाँ

बेटा-बेटी एक बराबर 
देती हैं पैगाम बेटियाँ

ये अपने आँगन की तुलसी 
कभी न हों बदनाम बेटियाँ

अगर ह्रदय निर्मल है तो फिर 
जैसे चारों धाम बेटियाँ

चेहरा-मोहरा हो जैसा भी
दिल से हैं अभिराम बेटियाँ  
 (अभिराम- सुन्दर)

14 टिप्पणियाँ:

Satish Saxena October 8, 2010 at 8:22 AM  

बहुत प्यारी रचना पंकज भाई , बिलकुल हमारी बेटियों जैसी ! हार्दिक शुभकामनायें

खबरों की दुनियाँ October 8, 2010 at 8:23 AM  

अगर ह्रदय निर्मल है तो फिर
जैसे चारों धाम बेटियाँ
बहुत खूब कहा है भईया । घरों की शान हैं बेटियाँ । गुणों की खान हैं बेटियाँ । भावना न्यारी हों तो भगवान हैं बेटियाँ । जिस खुश किस्मत के पास हैं , उनका संसार हैं बेटियाँ ।

Sunil Kumar October 8, 2010 at 8:49 AM  

ये अपने आँगन की तुलसी
कभी न हों बदनाम बेटियाँ
सुंदर अभिव्यक्ति , बधाई

महेन्‍द्र वर्मा October 8, 2010 at 9:07 AM  

अगर हृदय निर्मल है तो फिर
जैसे चारों धाम हैं बेटियां

निर्मल भावों से भरी हुईं
फूल-सी सुंदर सरस पंक्तियां।

Rahul Singh October 8, 2010 at 10:05 AM  

प्रासंगिक और भावपूर्ण.

राज भाटिय़ा October 8, 2010 at 10:24 AM  

पंकज जी बहुत सुंदर लिखा आप ने, हमारे यहां भी बेटियो की पुजा होती हे, ओर हम उन के पांव धोते थे,
बहुत सुंदर रचना, आप सब को नवरात्रो की शुभकामनायें,

Udan Tashtari October 8, 2010 at 6:38 PM  

संघर्षों का नाम बेटियाँ
ईश्वर का इनआम बेटियाँ


-बिल्कुल सही और सटीक गज़ल!

सुज्ञ October 9, 2010 at 12:30 AM  

सुनाउंगा यह गज़ल अपनी बेटी को,
हम लेते गौरव,पर होती समभाव बेटियां

-कही गहरे गौरवांवित कर गई गज़ल!!

vandana gupta October 9, 2010 at 3:46 AM  

यही तो बेटियों की महिमा है……………बेहद सुन्दर और उम्दा रचना दिल मे उतर गयी।

शरद कोकास October 9, 2010 at 11:27 AM  

बेटियों पर इतनी बेहतरीन गज़ल मैने आज तक नही देखी ।

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') October 10, 2010 at 4:34 AM  

"फूलों सी यह रचना ऐसे
देती ज्यों आराम बेटियाँ."
भईया बेटियों की तरह ही नाजुक सी, मुलायम सी, प्यारी सी ग़ज़ल के लिए साधुवाद और प्रणाम.

ZEAL October 10, 2010 at 9:08 AM  

.

अगर ह्रदय निर्मल है तो फिर
जैसे चारों धाम बेटियाँ

चेहरा-मोहरा हो जैसा भी
दिल से हैं अभिराम बेटियाँ ...

A beautiful creation. It really made me emotional.

.

विनोद कुमार पांडेय October 14, 2010 at 10:33 AM  

बेटा-बेटी एक बराबर
देती हैं पैगाम बेटियाँ


बेटियों को समर्पित एक बेहतरीन ग़ज़ल.. आज के दौर में ऐसा कोई काम नही जो बेटियाँ ना कर सकें...बहुत भावपूर्ण रचना....सुंदर ग़ज़ल के लिए धन्यवाद...प्रणाम चाचा जी

संजय भास्‍कर October 23, 2010 at 7:33 AM  

पंकज जी बहुत सुंदर लिखा आप ने

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP