''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नई ग़ज़ल / हर सिम्त खुल रहे हैं बदन देख रहे हैं

>> Sunday, July 31, 2011

मत पूछिए हम कितना पतन देख रहे हैं
हर सिम्त खुल रहे हैं बदन देख रहे हैं

ये कैसी नयी सभ्यता है कैसा नया दौर?
कम हो रहे लोगों के वसन देख रहे हैं

पहले हजारों लोग मरे देश के लिए
अब उनको खोजता है वतन देख रहे हैं

इंसान हूँ अन्याय को सहने की हद भी है
कब तक के कर सकेंगे सहन देख रहे हैं

अपने कहे से रोज मुकर जाए सियासत 
पल-पल में बदलते हैं कथन देख रहे हैं

रिश्ते न टूट जाएँ वो खुदगर्ज़ हैं बड़े
कोशिश में हमीं कर के जतन देख रहे हैं

विश्वास था माली इसे महकाएगा ज़रूर 
लेकिन यहाँ उजड़ा ये चमन देख रहे हैं

ये 'तंत्र' बड़े प्यार से सौंपा था हमीं ने
उन हाथों में अपने लिए 'गन' देख रहे हैं

हमने जिन्हें उठा के बिठाया था फलक पर
वे हमको दिखाते हैं ठसन देख रहे हैं

सूरज न जाने कब इधर आएगा क्या पता
फिलहाल रात है ये गहन देख रहे हैं

जिसके लिए हम जान लुटाएं, दगा करे
धोखाधड़ी है अब तो चलन देख रहे हैं

पापों का हाल ये है इधर पूछ न पंकज 
पापी ही रोज करते हवन देख रहे हैं

14 टिप्पणियाँ:

चन्द्र भूषण मिश्र ‘ग़ाफ़िल’ July 31, 2011 at 7:21 AM  

मेरी एक ग़जल का एक मिसरा है- अबके और आदिमों के बीच फ़र्क बेमानी, जिस्म से हट रहे बनियान कहा करते हैं’

आपने सामयिक फूहड़पन पर बहुत सुन्दर ग़ज़ल लिखी है...बहुत-बहुत आभार...आपकी इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा कल दिनांक 01-08-2011 को चर्चामंच http://charchamanch.blogspot.com/ पर सोमवासरीय चर्चा में भी होगी। सूचनार्थ

महेन्‍द्र वर्मा July 31, 2011 at 8:28 AM  

पहले हजारों लोग मरे देश के लिए
अब उनको खोजता है वतन देख रहे हैं

हक़ीकत बयां हुई है, इस शानदार ग़ज़ल में।

ASHOK BAJAJ July 31, 2011 at 9:51 AM  

विश्वास था माली इसे महकाएगा ज़रूर
लेकिन यहाँ उजड़ा ये चमन देख रहे हैं

देश के आम आदमी की दर्दनांक दास्ताँ की भाव भरी रचना .

Dr Varsha Singh July 31, 2011 at 10:38 AM  

रिश्ते न टूट जाएँ वो खुदगर्ज़ हैं बड़े
कोशिश में हमीं कर के जतन देख रहे हैं

हर शेर उम्दा....एक से बढकर एक......

Dorothy July 31, 2011 at 7:43 PM  

रिश्ते न टूट जाएँ वो खुदगर्ज़ हैं बड़े
कोशिश में हमीं कर के जतन देख रहे हैं

खूबसूरत गजल. आभार.
सादर,
डोरोथी.

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') July 31, 2011 at 8:36 PM  

भैया सादर प्रणाम.
इस बेहतरीन ग़ज़ल पर कुछ कहने को शब्द नहीं....
सादर...

संगीता स्वरुप ( गीत ) July 31, 2011 at 9:53 PM  

आज 01- 08 - 2011 को आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है .....


...आज के कुछ खास चिट्ठे ...आपकी नज़र .तेताला पर

रश्मि प्रभा... August 1, 2011 at 12:27 AM  

इंसान हूँ अन्याय को सहने की हद भी है
कब तक के कर सकेंगे सहन देख रहे हैं


सूरज न जाने कब इधर आएगा क्या पता
फिलहाल रात है ये गहन देख रहे हैं
bemisaal

Rajesh Kumari August 1, 2011 at 12:57 AM  

bahut vicharatmak prastuti.ek laajabab ghazal.

Arun Paliwal,Rajsamand August 1, 2011 at 6:36 AM  

बेहतरीन ......

संगीता स्वरुप ( गीत ) August 1, 2011 at 12:24 PM  

ये 'तंत्र' बड़े प्यार से सौंपा था हमीं ने
उन हाथों में अपने लिए 'गन' देख रहे हैं

हमने जिन्हें उठा के बिठाया था फलक पर
वे हमको दिखाते हैं ठसन देख रहे हैं

सटीक बात कहती खूबसूरत गज़ल

वाणी गीत August 2, 2011 at 7:42 PM  

पाप ही रोज करते हवन देख रहे हैं ....
एक एक पंक्ति सत्य का आईना दिखाती है !

रमेश शर्मा August 7, 2011 at 1:54 AM  

ये 'तंत्र' बड़े प्यार से सौंपा था हमीं ने
उन हाथों में अपने लिए 'गन' देख रहे हैं.


वाह !! आईना देख रहे हैं...

Kavita Vachaknavee September 12, 2011 at 8:54 AM  

आपकी ग़ज़ल पर मेरी दो पंक्तियाँ सादर -

"दो-चार क्या यहाँ तो गए साठ बरस से ।
सोने गढ़ी चिड़िया का गबन देख रहे हैं॥ "

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP