नये वर्ष का संकल्प-गीत
>> Saturday, December 31, 2022
नये वर्ष का संकल्प-गीत
आओ मिल कर साथ चलें..
गिरीश पंकज
आओ, मिल कर साथ चलें ।
कोई मानव रहे न पीछे,
सबका हो सम्मान।
सबके जीवन में हो खुशियाँ,
सबका हो कल्यान।
घोर तिमिर को चलो मिटाएँ,
दीपक बन कर आज जलें।।
आओ, मिल कर साथ चलें ।
भेदभाव से ऊपर उठ कर,
रक्खें सोच-विचार।
क्या गरीब क्या धनी सभी से,
इक जैसा व्यवहार।
हम ऐसी ही सोच लिए बस,
इस ढाँचे में नित्य ढलें।।
आओ, मिल कर साथ चलें ।
कहीं रहे न भूखा कोई,
सबको रोटी दाल मिले।
सभी निरोगी रहें हमेशा,
हर जीवन खुशहाल मिले।
भले ठगे जाएँ हम लेकिन,
नहीं किसी को कभी छलें।।
आओ मिलकर साथ चलें।।
9 टिप्पणियाँ:
नए वर्ष में भावपूर्ण दृढ संकल्प गीत . नव वर्ष की शुभकामनाएँ .
नववर्ष मंगलमय हो सभी के लिए सपरिवार | सुंदर रचना|
बहुत सुन्दर प्रेरक गीत
अति मंगलकारी भावनाओं से भरी बहुत सुंदर अभिव्यक्ति सर।
नववर्ष मंगलमय हो सर।
प्रणाम
सादर।
कोई मानव रहे न पीछे,
सबका हो सम्मान।
सबके जीवन में हो खुशियाँ,
सबका हो कल्यान।
घोर तिमिर को चलो मिटाएँ,
दीपक बन कर आज जलें।।
सौहार्दपूर्ण एवं कल्याणकारी भावों से सजी बहुत सुन्दर रचना ।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।
कोई मानव रहे न पीछे,
सबका हो सम्मान।
सबके जीवन में हो खुशियाँ,
सबका हो कल्यान।
घोर तिमिर को चलो मिटाएँ,
दीपक बन कर आज जलें।।
आओ, मिल कर साथ चलें ।
.. नव वर्ष पर सकारात्मक भाव लिए अनुपम रचना ।
नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 💐💐
आओ मिलकर साथ चलें
सादर नमन
बहुत सुंदर।
सकारात्मक भावों से सजी रचना के लिए बधाई और शुभकामनाएं पंकज जी।नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏🌹🌹
Post a Comment