''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

ये कैसा है माओवाद ?

>> Wednesday, May 29, 2013

ये कैसा है माओवाद ?
लाशे बिछा रहे लोगों की, धरती के खूनी ज़ल्लाद।
------
है विचार की आड़ मगर ये तो व्यभिचारी दिखते हैं
'दाउद' के गुर्गे हों जैसे, लुच्चॆ, शातिर लगते हैं।
काश, आज और अभी हो सके हर हिंसक फ़ौरन बर्बाद।
ये कैसा है माओवाद ?
------
प्यार, मोहब्बत भाईचारा , भूल गए अपने भाई,
खून बहा कर खुश होते है, ये नीच, ये अन्याई
इनकी हरकत देख शर्म से डूब गयी , 'यम' की औलाद।
ये कैसा है माओवाद ?
-------
पता नहीं कब हिंसक-मन में इक विवेक जागेगा,
इस महान भारत से नफ़रत का भूत भागेगा।
भूल गए हैं 'महावीर' को 'बुद्ध रहे' न इनको याद।
ये कैसा है माओवाद ?
हो ये बस फ़ौरन बर्बाद.

6 टिप्पणियाँ:

संगीता स्वरुप ( गीत ) May 29, 2013 at 11:37 PM  

प्रश्न हैं पर उत्तर नहीं ...

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया May 30, 2013 at 12:41 AM  

पता नहीं कब हिंसक-मन में इक विवेक जागेगा,
इस महान भारत से नफ़रत का भूत भागेगा।

बहुत उम्दा,लाजबाब अभिव्यक्ति ,

Recent post: ओ प्यारी लली,

Dr.Ashutosh Mishra "Ashu" May 30, 2013 at 6:29 AM  

wakai ye jahar bankar fail raha hai ..isse mukti jaane kab milegee..sacche hindustaanee ke antar se yah lava niklna swabhabik hai ..saadar badayee kek sath

Smart Indian May 30, 2013 at 11:58 AM  

आतंकवाद तो सदा दानवी ही होता है, झंडे का रंग कैसा ही हो!

आर्यावर्त डेस्क May 31, 2013 at 3:18 AM  
This comment has been removed by the author.
आर्यावर्त डेस्क May 31, 2013 at 3:19 AM  
This comment has been removed by the author.

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP