''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

आतंकवाद के विरुद्ध दो ग़ज़लें

>> Monday, November 16, 2015

करुणा होगी अंतर्मन में तो जीवन गुलजार मिलेगा
जिस दिन सच्चा प्यार जगेगा ये सुन्दर संसार मिलेगा ।

दहशत या आतंक कभी भी पाक नहीं हो सकते हैं
जैसा हम बोते हैं वैसा हमको भी हर बार मिलेगा

किस मज़हब के लिए यहां कुछ पागल खून बहाते हैं
छोडो तुम हथियार तुम्हे फिर वो 'सच्चा दरबार' मिलेगा

सिर्फ गोलियाँ चलने से आतंक नहीं फैला करता
बोली भी जहरीली हो तो खूनी कारोबार मिलेगा

जो दुनिया की चिंता करता वो है इक इंसान बड़ा
उसको ही इस दुनिया में बस हर मानव का प्यार मिलेगा।

जिसकी नज़रें जड़ में रहतीं, वो ही उठता है ऊपर
वही टिकेगा दुनिया में जिसको सच्चा आधार मिलेगा।

जिसका जो हक है मिल जाए, यही लक्ष्य रखना मन में
होगा तब सर्वोदय सबको जीने का अधिकार मिलेगा।

धन-दौलत औ ज्ञान को बांटो, इसमें सुख मिलता 'पंकज'
बिन चाहे बिन मांगे तब तो हर सुन्दर उपहार मिलेगा

2-------------------------------------------
लहू से तर रहे कोई वतन अच्छा नहीं लगता
कहीं इंसानियत का हो दफन अच्छा नहीं लगता

लहू पैरिस में बहता है, लहू मुंबई में गिरता है
ये है इंसानियत का ही पतन अच्छा नहीं लगता

करें मज़हब का ले के नाम गंदे काम दुनिया में
ये कैसे लोग हैं जिनको अमन अच्छा नहीं लगता

ये बंदूकें, ये तलवारें हमे कितना डराएंगी
गिने हम रोज़ कितने ही कफ़न अच्छा नहीं लगता

चलो मज़हब का सच्चा पाठ उनको हम सिखाएं अब
जिन्हें भी प्यार का सुंदर सपन अच्छा नहीं लगता

ये पागल खूँ बहा के कर रहे बदनाम मज़हब को
ये कैसा है नया गन्दा चलन अच्छा नहीं लगता

2 टिप्पणियाँ:

काव्यसुधा December 20, 2015 at 5:35 AM  

वाह बहुत सुंदर गजलें ।

Satish Saxena December 22, 2015 at 12:43 AM  

बहुत सुन्दर रचना , बधाई आपको !!

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP