''सद्भावना दर्पण'

दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पुरस्कृत ''सद्भावना दर्पण भारत की लोकप्रिय अनुवाद-पत्रिका है. इसमें भारत एवं विश्व की भाषाओँ एवं बोलियों में भी लिखे जा रहे उत्कृष्ट साहित्य का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होता है.गिरीश पंकज के सम्पादन में पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित ''सद्भावना दर्पण'' पढ़ने के लिये अनुवाद-साहित्य में रूचि रखने वाले साथी शुल्क भेज सकते है. .वार्षिक100 रूपए, द्वैवार्षिक- 200 रूपए. ड्राफ्ट या मनीआर्डर के जरिये ही शुल्क भेजें. संपर्क- 28 fst floor, ekatm parisar, rajbandha maidan रायपुर-४९२००१ (छत्तीसगढ़)
&COPY गिरीश पंकज संपादक सदभावना दर्पण. Powered by Blogger.

नवगीत/ आज नये दु:शासन

>> Wednesday, September 7, 2022

कल एक वीडियो देखा, जिसमें एक पेड़ को उखाड़ कर गिराया जा रहा  और असंख्य पंछी घबरा कर इधर-उधर उड़ रहे हैं। कुछ पक्षी वृक्ष से ही दबकर मर गए। यह है हमारा तथाकथित विकास, जो न तो पर्यावरण के बारे में सोच रहा है और न पेड़ों में बसने वाले पक्षियों के बारे में। इस वीडियो को देखकर बना एक गीत :
--
हरा पेड़ क्या उखड़ा सारे,
पंछी भये उदास ।
कुछ रो कर के उड़े वहाँ से,
और हुए कुछ लाश।।

हरियाली के वस्त्र हर रहे,
आज नये दुःशासन।
देखो हम तो प्रगति कर रहे,
केवल नकली भासन।
नाम प्रगति का मगर हो रहा,
प्रतिपल सत्यानाश।।

कैसा अरे विकास जो करता,
वृक्षों की हत्याएँ।
चाहे मिट जाए हरियाली,
या आए विपदाएँ।
क्या होती है पेड़ की कीमत,
करो तनिक अहसास।। 

कभी सड़क चौड़ी करनी है,
कभी बनाना घर।
बिन इसके क्या काम न चले,
कैसी अंध डगर।
धरती को वीरान मत करो,
ओ धरती के दास।।

0 टिप्पणियाँ:

सुनिए गिरीश पंकज को

  © Free Blogger Templates Skyblue by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP